All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

Ladli Bahna Yojana: MP सरकार महिलाओं को हर महीने देगी 1000 रुपये, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई

Ladli Bahna Yojana: महिलाओं को सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई योजना शुरू की है. जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे.

Ladli Bahna Yojana: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सरकार बेटियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने ऐलान किया कि बहनों को हर महीने एक हजार रुपये मिलेंगे. उन्होंने कहा कि 8 मार्च, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से राज्य की प्रत्येक महिला को ‘लाडली बहना योजना’ (Ladli Bahna Yojana) के तहत 1000 रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें– World Hearing Day 2023: ईयरफोन-हेडफोन की आदत बना रही बहरा: ENT डॉ

महिलाएं होंगी सशक्त
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महिलाएं योजना में मिलने वाली राशि का उपयोग परिवार को मजबूत बनाने में करें. योजना में मिलने वाली राशि से महिलाएं अपने बच्चों के लिए दूध, फल और सब्जी की व्यवस्था कर सकेंगी. अब बहनों को हर महीने एक हजार रुपये यानी साल में 12 हजार और 5 साल में 60 हजार रुपये मिलेंगे. शिवराज सिंह ने कहा कि बहनों के लिए शुरू की जा रही लाड़ली बहना योजना के आवेदन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से लेना शुरू किए जाएंगे.

योजना की विशेषताएं Ladli Behna Yojana Features
योजना के तहत महिलाओं को 1000 रुपए दिए जाएंगे.
इस योजना में राज्य की लगभग 1 करोड़ महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य है.
सरकार ने लाड़ली बहन योजना के लिए बजट में प्रतिवर्ष 12000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है.

ये भी पढ़ें– 2024 लोकसभा चुनाव में अकेले ही लड़ेगी टीएमसी, ममता बनर्जी ने किया ऐलान

क्या है पात्रता Ladli Behna Yojana Eligibility
इस योजना के लिए सिर्फ मध्य प्रदेश राज्य की स्थाई निवासी महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं.
महिला की आयु आवेदन के समय 23 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
किसी भी स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई कर रही महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
इस योजना का लाभ पाने के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति सभी वर्गों की महिला आवेदन कर सकती हैं.

महत्वपूर्ण दस्तावेज Ladli Behna Yojana Documents

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक की फोटो
  • बैंक खाते की डीटेल्स
  • मोबाइल नंबर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top