All for Joomla All for Webmasters
बिहार

‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाला मामले में मीसा भारती के घर पर लालू यादव से CBI की पूछताछ जारी

CBI की एक टीम मंगलवार सुबह पूर्व रेल मंत्री लालू यादव की बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित घर पर पहुंची. सीबीआई टीम मीसा भारती के घर पर ही लालू प्रसाद यादव से जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पहुंची CBI, जमीन के बदले नौकरी मामले में हो रही पूछताछ

नई दिल्ली : जमीन के बदले नौकरी मामले में CBI की एक टीम पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव से पूछताछ कर रही है. मंगलवार सुबह करीब 10 बजे बिहार सीबीआई टीम पूर्व रेल मंत्री लालू यादव की बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) के दिल्ली स्थित घर पर पहुंची. केंद्रीय जांच एजेंसी ने जमीन के बदले नौकरी घोटाला (Land for Job scam) मामले में संलिप्तता को लेकर RJD नेता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को नोटिस भेजा था. केंद्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार 6 मार्च को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी से भी पूछताछ की थी.

ये भी पढ़ें– अनोखी है बिहार की ये ‘छतरी होली’, 90 सालों से मनाया जा रहा है जश्न

सीबीआई ने सोमवार को राबड़ी देवी (Rabri Devi) से जमीन के बदले नौकरी मामले में उनकी संलिप्तता को लेकर पूछताछ की. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सीबीआई द्वारा उनके नेताओं से पूछताछ को राजनीतिक द्वेष की भावना से किया जा रहा हमला करार दिया है. सीबीआई की इस तरह की कार्रवाई को लेकर RJD नेताओं और कार्यकर्ताओं में बड़ा रोष है.

जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने का यह मामला उस समय का है, जब लालू यादव केंद्र की UPA सरकार में रेल मंत्री थे. इस संबंध में पुलिस ने सोमवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री के साथ ही लालू यादव के दामाद शैलेश से भी पूछताछ की थी. ज्ञात हो कि मीसा भारती RJD सांसद हैं. लालू यादव उनके दिल्ली स्थित आवास पर हैं और आज इस घोटाला मामले में मीसा भारती से भी पूछताछ हो सकती है.

ये भी पढ़ें– राजनाथ सिंह ने नीतीश कुमार से की थी बात, 5 दिन बाद शहीद के पिता को मिली जमानत, जानें पूरा मामला

केंद्रीय एजेंसी के दुरुपयोग को लेकर RJD के दावों के पक्ष में अन्य विपक्षी पार्टियां भी उनके साथ हैं. तमाम विपक्षी पार्टियां लालू यादव और राबड़ी देवी से पूछताछ के मामले में केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही हैं.

इससे पहले सोमवार को सीबीआई की टीम ने पटना में राबड़ी देवी से उनके सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर पूछताछ की थी. सोमवार को जब सीबीआई टीम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया. जिस समय CBI राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची उस समय उनके पुत्र और राज्य के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए निकल चुके थे.

ये भी पढ़ें– Vande Bharat: मोदी सरकार का ऐलान, इस रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, यात्रियों की आ गई मौज

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top