All for Joomla All for Webmasters
टेक

Disney+ Hotstar यूजर्स के लिए बुरी खबर! 31 मार्च के बाद से खत्म होने जा रही है ये सुविधा

अब डिजनी प्लस हॉटस्टार यूजर्स के लिए बुरी खबर है. ऐप 31 मार्च से ग्राहकों को एचबीओ सामग्री की पेशकश नहीं करने जा रहा है. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इस बात की पुष्टि की है. यह खबर फैन्स को शॉक देती है.

भारत में Disney+ Hotstar सबसे पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म है. IPL, लाइव क्रिकेट, वेब सीरीज और लेटेस्ट मूवीज की वजह से ट्रेंड में बना रहता है. अब डिजनी प्लस हॉटस्टार यूजर्स के लिए बुरी खबर है. ऐप 31 मार्च से ग्राहकों को एचबीओ सामग्री की पेशकश नहीं करने जा रहा है. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इस बात की पुष्टि की है. यह खबर फैन्स को शॉक देती है.

ये भी पढ़ें YouTube यूजर्स के लिए अच्छी खबर! 6 अप्रैल से यूट्यूब पर नहीं दिखेंगे विज्ञापन

Disney+ Hotstar पर नहीं दिखेगा HBO कंटेंट

यानी अब डिजनी प्लस हॉटस्टार यूजर्स द लास्ट ऑफ अस, सक्सेशन, गेम ऑफ थ्रोन्स, हाउस ऑफ द ड्रैगन, द वायर, द सोप्रानोस, सिलिकॉन वैली जैसे कंटेंट नहीं देख सकेंगे. Disney+ Hotstar के प्लेटफॉर्म पर हालिया हिट्स में से एक HBO की नई टीवी सीरीज़ द लास्ट ऑफ अस है.

IPL का भी नहीं ले पाएंगे मजा

जानकारी के लिए बता दें,  Disney+ Hotstar भारतीय यूजर्स को IPL स्ट्रीमिंग की पेशकश भी नहीं करेगा क्योंकि इसने Viacom18 के स्ट्रीमिंग अधिकार खो दिए थे. यह Disney+ Hotstar सब्क्राइबर्स के लिए बड़े झटके जैसा है. Disney+ Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फिलहाल भारत में 1499 रुपये में उपलब्ध है. प्लेटफ़ॉर्म से IPL और HBO सामग्री को हटाने के बाद कई भारतीय यूजर्स के लिए Disney+ Hotstar की सदस्यता खरीदना बहुत मायने नहीं रखता है.

ये भी पढ़ेंFacebook ने दी Good News! अब इतने मिनट्स की Reels बना सकेंगे यूजर्स; जानिए नया फीचर

ट्वीट कर दी जानकारी

एक ट्वीट का जवाब देते हुए @Hotstar_Helps ने कहा, ’31 मार्च से HBO कंटेंट Disney+ Hotstar पर उपलब्ध नहीं होगा. आप 10 भाषाओं में टीवी शो और फिल्मों के 100,000 घंटे से अधिक के कंटेंट की Disney+ Hotstar की विशाल लाइब्रेरी और प्रमुख कवरेज का आनंद लेना जारी रख सकते हैं.’

बता दें, कई भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटरों ने Disney+ Hotstar बंडल्ड प्रीपेड प्लान्स को कम कर दिया है. भले ही Disney+ Hotstar से IPL और HBO कंटेंट जा चुका है, लेकिन प्लेटफॉर्म अभी भी डिज्नी और मार्वल कंटेंट के अधिकार रखता है. इसके लिए यूजर्स इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top