All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Silicon Valley Bank Collapse: एक और बड़ा बैंक डूबा, 2008 के बाद का सबसे बड़ा संकट, SVB हुआ बंद; जानें पूरा मामला

Silicon Valley Bank Collapse: स्टार्टअप पर फोकस करने वाले इस SVB Financial Group की वजह से हम 2008 के बाद सबसे बड़ा बैंक फेलियर देख रहे हैं इस बैंक को अमेरिकी नियामकों ने शुक्रवार को बंद कर दिया.

Silicon Valley Bank Collapse: बीते हफ्ते अमेरिकी बाजारों में Silicon Valley Bank ने भूचाल ला दिया. साल 2008 के आर्थिक संकट के दौरान बैंकिंग कंपनी Washington Mutual के डूबने के बाद अब इसे सबसे बड़ा आर्थिक संकट माना जा रहा है. स्टार्टअप पर फोकस करने वाले इस SVB Financial Group की वजह से हम 2008 के बाद सबसे बड़ा बैंक फेलियर देख रहे हैं इस बैंक को अमेरिकी नियामकों ने शुक्रवार को बंद कर दिया. कैलिफोर्निया में बैंकिंग नियामकों ने बैंक को बंद करके Federal Deposit Insurance Corporation (FDIC) को इसके असेट के रिसीवर के तौर पर नियुक्त किया है. 

ये भी पढ़ें Share Market Opening : बाजार ने लगाया गोता, सेंसेक्‍स 800 अंक टूटा, 5 शेयर फिर भी करा रहे कमाई

ग्राहकों को इंश्योरेंस का पैसा मिलेगा लेकिन…

Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, FDIC ने कहा है कि सिलिकॉन वैली बैंक के सभी ऑफिस 13 मार्च को खुलेंगे और इंश्योर्ड डिपॉजिटर्स को उनका इंश्योरेंस का पैसा मिल जाएगा. लेकिन जानकारी है कि साल 2022 के अंत तक बैंक के 175 बिलियन डॉलर के डिपॉजिट में से 89% डिपॉजिट का इंश्योरेंस ही नहीं हुआ था.

SVB में दूसरे बैंक के विलय की हो रही है चर्चा

रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि FDIC कोशिश कर रहा है कि सोमवार से पहले किसी बैंक को सिलिकॉन वैली बैंक के साथ विलय करने को राजी किया जाए. इससे अनसिक्योर्ड डिपॉजिट को सुरक्षित किया जा सकेगा, हालांकि ऐसी डील होती अभी नजर नहीं आ रही है.

ये भी पढ़ेंShare Market Today: बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 671 अंक टूटा, 17,400 के करीब बंद हुआ निफ्टी

क्या है पूरा मामला? (Silicon Valley Bank Crisis)

Silicon Valley Bank अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक था. इसके कुल 209 बिलियन डॉलर के असेट और 175.4 बिलियन डॉलर डिपॉजिट में थे. वेंचर कैपिटल कंपनियों के लिए ये बैंक बड़ा सपोर्ट था. टेक इंडस्ट्री में इसका बड़ा हिस्सा था. अमेरिका में बढ़ते इंटरेस्ट रेट के बीच निवेशक कुछ ज्यादा ही सतर्क हुए हैं, जानकारी के मुताबिक, बैंक के कई क्लाइंट्स ने अपने पैसे निकालने शुरू कर दिए थे, ताकि वो लिक्विडिटी की जरूरतें पूरी कर सकें. ऐसे में बैंक ने इसी हफ्ते अपनी पूंजीगत स्थिति मजबूत करने के लिए 1.75 बिलियन डॉलर फंड जुटाने का ऐलान किया था, जिसके बाद इसकी आर्थिक सेहत पर सवाल उठने लगे थे. इस बैंक की पैरेंट कंपनी SVB Financial Group के शेयर 70% तक गिर गए थे, जिसके बाद Nasdaq पर इसमें ट्रेडिंग रोक दी गई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top