All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Opening : बाजार ने लगाया गोता, सेंसेक्‍स 800 अंक टूटा, 5 शेयर फिर भी करा रहे कमाई

Sensex, Nifty Price Today : इस सप्‍ताह लगातार दबाव में चल रहे शेयर बाजार ने आज बड़ी गिरावट का सामना किया. निवेशकों की ताबड़तोड़ बिकवाली और मुनाफावसूली से सेंसेक्‍स 800 अंकों से ज्‍यादा के नुकसान पर दिख रहा है. हालांकि, बाजार में कुछ ऐसे भी शेयर हैं जो गिरावट के बावजूद मुनाफा दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंAadhaar-PAN Link: 31 मार्च से पहले निवेशक जरूर करा लें पैन-आधार लिंक, वरना नहीं कर पाएंगे ट्रांजैक्शन

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में बड़ी गिरावट का मुंह देखा और सेंसेक्‍स गोता लगाकर 59 हजार के करीब पहुंच गया. पिछले सत्र में भी सेंसेक्‍स में बड़ी गिरावट दिखी थी. शुक्रवार सुबह बाजार की शुरुआत ही 500 से ज्‍यादा अंकों की गिरावट पर हुई और ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में निवेशक ताबड़तोड़ बिकवाली करते नजर आए, जिससे यह गिरावट 800 अंकों के करीब पहुंच गई.

सेंसेक्‍स आज सुबह 546 अंकों के नुकसान के साथ 59,260 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 146 अंक गिरकर 17,444 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हुई. ग्‍लोबल मार्केट में भी आज दबाव दिख रहा है, जिसका असर घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखा और उन्‍होंने शुरुआत से ही मुनाफावसूली शुरू कर दी. इससे सुबह 9.40 बजे सेंसेक्‍स 849 अंक गिरकर 58,957 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 240 अंक टूटकर 17,349 पर कारोबार करने लगा.

ये भी पढ़ें– Stocks to Buy Today: आज इन 20 शेयरों में दिखेगा एक्‍शन, इंट्राडे में कमाई के लिए बना लें स्‍ट्रैटजी

आज कहां हो रही खरीदारी
बाजार में कोहराम के बीच निवेशक कुछ शेयरों पर मेहरबान हैं और लगातार खरीदारी कर रहे हैं. Tata Motors, Britannia Industries, Bharti Airtel और Bajaj Auto जैसी कंपनियों के शेयरों में लगातार खरीदारी दिख रही और ये स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की सूची में आ गए. दूसरी ओर, Adani Enterprises, Hindalco Industries, Adani Ports, Bajaj Finserv और Bajaj Finance जैसी कंपनियों के स्‍टॉक्‍स में गिरावट दिख रही और लगातार बिकवाली से ये टॉप लूजर बन गए.

किस सेक्‍टर में ज्‍यादा नुकसान
वैसे तो बाजार में गिरावट के बीच आज सभी सेक्‍टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं, लेकिन सबसे ज्‍यादा नुकसान मेटल को हुआ है. इस इंडेक्‍स में सुबह 2 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट दिख रही है. आज निफ्टी मिडकैप 100 और स्‍मॉलकैप 100 पर भी 1 फीसदी की बड़ी गिरावट है. इसके अलावा बाजार का वोलाटिलिटी इंडेक्‍स भी अचानक 7 फीसदी चढ़ गया है.

ये भी पढ़ें– Nova Agritech IPO: निवेशकों को मिलेगा पैसा बनाने का मौका! एग्री कंपनी लाएगी आईपीओ, SEBI के पास जमा कराए दस्तावेज

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top