All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

नहीं लिया है तो ले लीजिए होम इंश्योरेंस, घर में चोरी हो गई तो कंपनी करेगी भरपाई?

insurance

होम इंश्योरेंस लेने के कई फायदे हैं. यह प्राकृतिक आपदाओं, आग और चोरी जैसी घटनाओं के कारण घर को होने वाले नुकसान के लिए इंश्योरेंस कवर उपलब्ध करवाता है. इससे आपके नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंIncome Tax Return: किसको फाइल करना चाहिए ITR- 1 सहज फॉर्म और इसके लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है?

नई दिल्ली. हर कोई अपना घर बड़े जतन और सपनों के साथ बनाता है. उसे बनाने में आपकी बहुत सी पूंजी और मेहनत लगती है. ऐसे में उसकी सुरक्षा को लेकर चिंता होना जायज है. इसके लिए आपको अपने घर के लिए होम इंश्योरेंस जरूर कराना चाहिए. इससे प्राकृतिक आपदाओं सहित अन्य चीजों से होने वाले नुकसान की आर्थिक भरपाई करने में मदद मिलती है.

ये भी पढ़ें– Chitrakoot News: यूपी के च‍ित्रकूट में रफ्तार का कहर, बाइक व ट्रक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत, एक जख्मी

आपको बता दें कि एक होम इंश्योरेंस में प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़ सहित चोरी होने और अन्य छोटी मोटी चीजों से होने वाले नुकसान की रिकवरी भी इंश्योरेंस के जरिए की जा सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि होम इंश्योरेंस लेना क्यों जरूरी है और इसके क्या फायदे हैं.

ये भी पढ़ें– Vande Bharat Express: देश को मिली 11वीं वंदे भारत! इस रूट पर शुरू होगी सर्विस

होम इंश्योरेंस लेना क्यों है जरूरी?
जिस तरह हम अपने व्हीकल का या खुद अपना इंश्योरेंस करवाते हैं उसी तरह घर का भी इंश्योरेंस होता है. जो घर को होने वाले नुकसान की भरपाई में आपकी मदद करता है. एक अच्छा होम इंश्योरेंस प्राकृतिक आपदा से लेकर अन्य तरह के नुकसान को कवर कर सकता है. आपको इंश्योरेंस कंपनी की ओर से इस तरह के इंश्योरेंस पर आर्थिक सहायता दी जाती है. इस तरह के इंश्योरेंस को कोई भी ले सकता है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको रेगुलर प्रीमियम भरना पड़ता है.

ये भी पढ़ें– Atal Pansion Yojna: मजदूरों को भी हर महीने मिलेगी 10000 रुपये पेंशन? मोदी सरकार ने संसद में दिया ये जवाब

होम इंश्योरेंस लेने के क्या है फायदे?
जब आप अपने घर का इंश्योरेंस करवाते हैं तो यह आपके घर के साथ-साथ गैरेज, हॉल, परिसर आदि को भी कवर करता है. इसमें आप एड ऑन सुविधा के तहत फर्नीचर और अन्य प्रोडक्ट भी कवर करवा सकते हैं. होम इंश्योरेंस में आपको प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान से अपने घर को सुरक्षित करने का ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा अगर आपके घर में चोरी हो जाती है तो उसके नुकसान का भी कवर मिलता है. वहीं, कुछ बीमा पॉलिसीज घर से चोरी हुए सामान को भी कवर करती है.

ये भी पढ़ें– SBI-HDFC-ICICI कस्‍टमर्स के ल‍िए व‍ित्‍त मंत्री ने द‍िया ऐसा आदेश, सुनकर झूमने लगेंगे आप

यह मिलती है सुरक्षा
होम इंश्योरेंस के तहत आपके घर को आग लगने पर इंश्योरेंस, प्राकृतिक आपदा से नुकसान कवर के लिए इंश्योरेंस, किरायेदार के लिए इंश्योरेंस, मकान मालिक के लिए इंश्योरेंस घर में मौजूद सामान की सुरक्षा के लिए इंश्योरेंस और घर की मरम्मत या पुनर्निर्माण के लिए भी इंश्योरेंस कवर उपलब्‍ध करवाया जाता है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इंश्योरेंस आपके घर में होने वाले किसी भी नुकसान की भरपाई में काम आता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top