All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

Karauli Weather: चैत के महीने में पूस जैसा घना कोहरा, कई जगहों पर दृश्‍यता 100 मीटर से भी कम

weather

IMD Weather Update: राजस्‍थान में इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है. इसके कारण फसलों को व्‍यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले एक-दो दिनों तक मौसम का मिजाज तल्‍ख ही रहने की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें– झारखंड में सामने आया H3N2 का पहला मामला, कोरोना के भी 5 नए मरीज मिले

करौली. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्‍थान के कई जिलों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की वजह से प्रदेश के कई हिस्‍सों में फसलें तबाह हो गईं. किसानों के लिए यह किसी विपदा से कम नहीं है. सरकार ने हालात को देखते हुए फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया है, ताकि किसानों को मुआवजा दिया जा सके. वहीं, मौसम के लगातार खराब होने की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. पारा गिरने से लोगों को मार्च के अंत में भी ठंड का अनुभव हो रहा है. मंगलवार सुबह करौली में घना कोहरा छाया रहा. जिले के कुछ इलाकों में दृश्‍यता 100 मीटर के नीचे तक पहुंच गया.

ये भी पढ़ें– Chhattisgarh News: नगर पलिका में अनुकंपा नियुक्ति के नाम पर धोखाधड़ी, महिला लिपिक गिरफ्तार

करौली में बेमौसम बारिश और पश्चिमी विक्षोभ के चलते मार्च में कोहरा नजर आया. कोहरे के चलते दृश्यता का स्तर कई स्थानों पर 100 मीटर से नीचे पहुंच गया. ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर कोहरा इतना घना था कि वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि, दिन निकलने के साथ करीब 9 बजे कोहरा पूरी तरह साफ हो गया. कोहरे और पिछले 2 दिन हुई बेमौसम बारिश तथा ओले गिरने से तापमान में भी गिरावट आई, जिसके चलते तड़के लोगों को हल्की ठिठुरन का अहसास हुआ. कोहरे और हल्की ठंडक के चलते घूमने जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें– OMG! दो गुटों के बीच विवाद में किन्नर को मार दी गोली, यूपी के गोरखपुर का मामला

एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा
मौसम विभाग ने एक-दो दिन आंधी और बारिश की गतिविधियों में कमी की संभावना जताई है. हालांकि, 23-24 मार्च को एक बार फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का पूर्वानुमान है. इससे पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघ गर्जना के साथ आंधी-बारिश और ओलावृष्टि के आसार जताए गए हैं. सोमवार को भी जिले में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई जिससे मौसम ठंडा बना हुआ है. पारे में गिरावट दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें– Weather Update: देश के इन राज्यों में आज बारिश और ओले पड़ने का अलर्ट, उत्तराखंड में होगी बर्फबारी, जानें मौसम का ताजा हाल

कैसा रहा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 17 व अधिकतम तापमान 34 डिग्री, शनिवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री व अधिकतम तापमान 31 डिग्री, रविवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री व अधिकतम तापमान 30, सोमवार को न्यूनतम तापमान 18 व अधिकतम तापमान 31 डिग्री तथा मंगलवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री व अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि क्षेत्र में करीब 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चल रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top