All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

इन सरकारी स्कीमों का लाभ लेेने के लिए 31 मार्च से पहले करें निवेश, मिल रहा जोरदार रिटर्न!

Money

वरिष्ठ नागरिकों के लिए केंद्र सरकार एक स्कीम चला रही है, जिसमें निवेश करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 है. इसके अलावा आपके पास सरकारी बैंकों की कुछ स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में भी निवेश करने का मौका है.

ये भी पढ़ेंPPF Account: पीपीएफ स्कीम में पैसा लगाने वाले लोग हो जाएं सावधान! कहीं अटक ना जाए पैसा

अगर आप सरकारी स्कीम्स (Government Schemes) और पब्लिक सेक्टर के बैंकों (Public Sector Bank) की योजनाओं में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो 31 मार्च तक आपके पास मौका है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) से लेकर इंडियन बैंक (Indian Bank) तक ने अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposits) सीमित समय के लिए लॉन्च की थी. इन स्कीम्स में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 है.

इसके अलावा सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) के लिए केंद्र सरकार वय वंदन योजना (Vaya Vandan Yojana) चला रही है, जिसमें निवेश करने की अंतिम तारीख 31 मार्च है.

ये भी पढ़ें– Credit Card UPI Payment: अब इस बैंक के ग्राहक भी क्रेडिट कार्ड से फटाफट कर सकेंगे UPI पेमेंट, नहीं आता तो जानें तरीका

सीमित सयम के लिए FD

स्टेट बैंक की अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, इंडियन बैंक की इंड शक्ति 555 डेज फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम और पंजाब एंड सिंध बैंक की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पीएसबी फैबुलस 300 डेज, पीएसबी फैबुलस प्लस 601 दिन, पीएसबी ई-एडवांटेज FD, पीएसबी उत्कर्ष 222 दिन की स्पेशल योजना में आप 31 मार्च 2023 से पहले निवेश कर सकते हैं.

अमृत कलश जमा योजना

अमृत कलश जमा योजना FD स्कीम के तहत निवेश करने वालों को बैंक 7.10 फीसदी की दर से इंटरेस्ट देगी. इसके अलावा सीनियर सिटीजन को बैंक 7.60 फीसदी की दर से इंटरेस्ट देगा. ये स्कीम 400 दिनों में मैच्योर हो जाएगी. यानी आपको इस स्कीम के तहत 400 दिनों के लिए निवेश करना होगा. सामान्य निवेशक इस स्कीम के तहत अगर एक लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो उन्हें सालाना 8,017 रुपये की कमाई ब्याज के रूप में होगी. व मिलेगा.

ये भी पढ़ें Petrol Diesel Prices : गाजियाबाद-लखनऊ में पेट्रोल महंगा, गुरुग्राम में सस्‍ता, चेक करें अपने शहर का ताजा रेट

पंजाब एंड सिंध बैंक की FD स्कीम

पंजाब एंड सिंध बैंक 300 दिनों की FD पर सुपर सीनियर सिटीजन को 8.35 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. पंजाब एंड सिंध बैंक फैबुलस प्लस 601 दिनों की FD पर सुपर सीनियर सिटीजन को 7.85 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. सीनियर सिटीजन को इसी FD पर 7.75 फीसदी और आम लोगों को 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

ये भी पढ़ें पोर्टफोलियो में ऊर्जा भर देंगे ये 5 दमदार स्टॉक्स, विदेशी ब्रोकरेज हाउस भी हुए बुलिश-नोट कर लें TGT

इंडियन बैंक FD स्कीम

इंडियन बैंक की IND शक्ति फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में भी निवेश करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 है. 555 दिनों की इस FD में पांच हजार रुपये से लेकर दो करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं. बैंक निवेश पर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. वय वंदन योजना वय वंदन योजना रिटायरमेंट के बाद की वित्तीय योजनाओं की जरूरतों को पूरा करती है. 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें Income Tax : टैक्‍स बचाने के लिए लगाना है रेंट एग्रीमेंट, 5 बातों को बांध लें गांठ, वरना जुर्माना भी लगेगा और पैसे भी भरेंगे

वय वंदन योजना

एक बीमा पॉलिसी के साथ पेंशन स्कीम है, जो देश के वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करती है. इस पेंशन योजना जीवन बीमा निगम (LIC)ऑपरेट करती है. अगर कोई वरिष्ठ नागरिक इस स्कीम में निवेश करना चाहता है, तो इसके लिए अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top