All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI-HDFC बैंक के ग्राहकों को नया खतरा! स्‍कैमर्स भेज रहे ऐसा लिंक, क्लिक करने को हो रहे मजबूर, खाते से उड़ जाते हैं पैसे

fraud

एचडीएफसी बैंक ने एक ट्वीट में लिखा कि ग्राहक अपनेआप को धोखाधड़ी से खुद को बचाएं! हमेशा जांचें कि एचडीएफसी बैंक के संदेश आधिकारिक आईडी HDFCBK/HDFCBN & links से आते हैं और लिंक http://hdfcbk.io से शुरू होते हैं.

नई दिल्ली. देश में साइबर फ्रॉड के मामले रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में आपका सतर्क रहना बेहद जरूरी है वरना एक गलत क्लिक आपको कंगाल कर सकता है. आजकल फर्जी एसएमएस के जरिए लोगों से धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ रहे हैं. ठग लोगों की गाढ़ी कमाई को लूटने की कोशिश कर रहे हैं.  एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एसबीआई (SBI) जैसे प्रमुख बैंकों के ग्राहक प्रभावित हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें Indian Railway : ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने घटा दिया AC का किराया, चादर-तकिया भी मिलते रहेंगे

हालांकि, बैंक अपने ग्राहकों को ऐसे मैसेज से हमेशा अलर्ट रहने और बचने की सलाह देते हैं. स्कैमर्स जो धोखाधड़ी वाले मैसेज भेजते हैं जो स्वयं बैंकों से प्रतीत होते हैं. वे लोगों से अपने अकाउंट के विवरण या पैन कार्ड की जानकारी को अपडेट करने के लिए कहते हैं.

ठग भेज रहे इस तरह का मैसेज
ठगों की ओर से एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को यह मैसेज मिल रहा है- “एचडीएफसी अकाउंट के लिए केवाईसी अपडेट तुरंत करें! कृपया https://rb.gy/xaotao0 पर क्लिक करके इसे अपडेट करें अन्यथा आपका खाता ब्लॉक कर दिया जाएगा धन्यवाद.”

ये भी पढ़ें31 मार्च तक बैंकों में नहीं रहेगी कोई छुट्टी, रविवार को भी होगा काम, जानिए क्या है RBI का आदेश

एचडीएफसी ने बताया फेक मैसेज की पहचान का तरीका
एचडीएफसी बैंक ने एक ट्वीट में लिखा कि ग्राहक अपने आप को धोखाधड़ी से खुद को बचाएं! हमेशा जांचें कि एचडीएफसी बैंक के मैसेज आधिकारिक आईडी HDFCBK/HDFCBN & links से आते हैं और लिंक http://hdfcbk.io से शुरू होते हैं. अंजान नंबरों से आने वाले मैसेज के लिंक पर क्लिक न करें जिसमें या पैन/केवाईसी अपडेट या अन्य बैंकिंग जानकारी की रिक्वेस्ट आई हो. बैंक ने अपने ग्राहकों को  बताया है कि वह कैसे असली और फेक मैसेज के बीच अंतर कैसे कर सकते हैं.

SBI के ग्राहकों के पास आए ऐसे मैसेज
भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को भी फर्जी मैसेज आ रहे हैं. एसबीआई के ग्राहकों को मैसेज के जरिए कहा जा रहा कि पैन अपडेट कर लें वरना ग्राहकों का योनो अकाउंट डिसेबल कर दिया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top