All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी को 2 साल की सजा, ‘मोदी सरनेम’ मानहानि केस में दोषी करार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने मानहानि के मामले में दोषी करार देकर 2 साल की सजा सुनाई है. 2019 में राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी, उसी मामले में कोर्ट ने राहुल गांधी को सजा दी है.

ये भी पढ़ेंराहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस में आज सूरत कोर्ट सुनाएगा फैसला, मोदी सरनेम टिप्पणी का है मामला

Rahul Gandhi Latest News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने मानहानि के मामले में दोषी करार देकर 2 साल की सजा सुनाई है. 2019 में राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी, उसी मामले में कोर्ट ने राहुल गांधी को सजा दी है. सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि के मामले में फैसला सुनाया है. जानकारी के मुताबिक, सजा के तुरंत बाद राहुल गांधी को जमानत भी मिल गई है. उन्होंने जमानत के लिए अप्लाई किया है. हालांकि, अगर सूरत कोर्ट से जमानत नहीं मिलती तो राहुल गांधी फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जा सकते थे. इस केस में दो साल की अधिकतम सजा का प्रावधान है.

केंद्रीय मंत्री का रिएक्शन

राहुल गांधी को मानहानि केस में कोर्ट से सजा के बाद सूरत से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने कहा कि राहुल गांधी के बयान को लेकर सूरत में ही नहीं पूरे गुजरात के ओबीसी समाज में गुस्सा था और वह कोर्ट के फैसले का स्वागत करती है.

ये भी पढ़ें– कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर एक्शन में केंद्र सरकार, पीएम मोदी ने हाई लेवल मीटिंग में दिए बड़े निर्देश

किन धाराओं में दर्ज हुआ केस?

इससे पहले राहुल गांधी के एडवोकेट किरीट पानवाला ने बताया कि चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट एचएच वर्मा की कोर्ट ने पिछले हफ्ते दोनों पक्षों की दलीलों की अंतिम सुनवाई की और निर्णय सुनाने के लिए 23 मार्च की तारीख तय की थी. राहुल गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और 500 (मानहानि) के तहत केस दर्ज है. इससे पहले अक्टूबर, 2021 में राहुल गांधी अपना बयान दर्ज कराने के लिए सूरत कोर्ट में पेश हुए थे.

ये भी पढ़ें– ममता बनर्जी भगवान जगन्नाथ मंदिर में आज विशेष अनुष्ठान के लिए पहुंचेंगी, श्रद्धालुओं के लिए 4 घंटे बंद रहेगा

राहुल के खिलाफ किसने दर्ज कराई शिकायत?

बता दें कि राहुल गांधी के कथित विवादित बयान के खिलाफ बीजेपी नेता और विधायक व गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने शिकायत दर्ज करवाई थी. राहुल गांधी ने ये कथित बयान 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में हुई एक जनसभा में दिया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top