All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather News Today: यूपी-बिहार समेत इन 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट, झारखंड में चलेंगी 40-50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं

Weather News Today: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश का अलर्ट है. झारखंड में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

ये भी पढ़ेंCoronavirus in Delhi: दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच एक्शन में केजरीवाल सरकार, लिया ये बड़ा फैसला

Weather News Today: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात को हुई बारिश के बाद आज साफ है. आकाश में हल्के बादल हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों के दौरान राजधानी में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश तथा गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, आज से शनिवार तक देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें– जेब पर एक और झटका! 1 अप्रैल से बुखार उतारना भी होगा महंगा… पैरासिटामोल समेत 900 दवाओं के 12% तक बढ़ेंगे दाम

मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में आज काले बादल छाए रहेंगे जबकि कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. प्रदेश के श्योरपुरकला, नीमच और मंदसौर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.श्योरपुर कला, नीमच और मंदसौर में बिजली गिरने के आसार हैं. वहीं झारखंड में आज दोपहर बाद बारिश हो सकती है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें– अखिलेश यादव का जबरा फैन! मिलने के लिए सातवीं बार घर से भागा मगर फिर से पकड़ा गया

बता दें कि उत्तर-पश्चिमी भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है जिसके कारण बुधवार शाम दिल्ली-एनसीआर में आंधी चलने के साथ हल्की बारिश हुई. दिल्ली में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. वहीं, उत्तराखंड में केदारनाथ धाम में पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब होने तथा रुक-रुक कर बर्फबारी होने से यात्रा की तैयारियों में बाधा आ रही है क्योंकि यहां आने के पैदल मार्ग एक बार फिर ताजा बर्फ से भर गए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top