All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

OPPO Find N3 Launch Date: 8 इंच डिस्प्ले और Snapdragon 8 Gen2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा OPPO Find N3

OPPO Find N3 जल्द लॉन्च होने वाला है. फोन में 50MP कैमरा और Snapdragon 8 Gen2 प्रोसेसर होगा.

OPPO ने दिसंबर 2022 में Find N2 फोल्डेबल बैक लॉन्च किया. यह ब्रांड का सबसे प्रीमियम फ्लैगशिप है जिसका डिजाइन Samsung GalaxyZ Flip 4 जैसा ही है. अब कंपनी OPPO Find N3 फोन लॉन्च करने वाली है. Weibo पर इस फोन के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं. OPPO Find N3 में 8 इंच का डिस्प्ले है. इसकी तुलना में Find N2 में 7.1 इंच का छोटा पैनल था.

ये भी पढ़ें– 7ty Pay Commission: सरकार का DA Hike से इनकार, सरकारी कर्मचार‍ियों ने काटा बवाल; कर ली यह बड़ी प्‍लान‍िंग

OPPO Find N3 स्पेसिफिकेशन

OPPO Find N3 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen2 SoC के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno GPU के साथ जोड़ा गया है. फोल्डेबल पर 8 इंच की मुख्य स्क्रीन में 2268 x 2440 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा.

OPPO Find N3 में दो सेल्फी कैमरा होगा. एक कवर स्क्रीन के लिए और दूसरा मुख्य डिस्प्ले के लिए. इसमें 20MP और 32MP कैमरा सेंसर होगा. OPPO फोल्डेबल में OIS के साथ 50MP Sony IMX890 मुख्य कैमरा है. अल्ट्रा-वाइड लेंस के लिए 48MP IMX581 और टेलीफोटो मॉड्यूल के लिए 32MP शूटर है.

ये भी पढ़ें– Bank FD: एफडी पर जबरदस्त ब्याज दे रहा है ये बैंक, टैक्स बचाने का बेहतरीन मौका; नई दरें लागू

फोन में 4,805mAh बैटरी है. वीबो पोस्ट में दावा किया गया है कि OPPO Find N3 का डिजाइन बेहद पतला होगा, लेकिन इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. लीक में लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है, लेकिन हम अनुमान लगा सकते हैं कि ओप्पो फोल्डेबल साल के अंत से पहले शुरू हो सकता है, इसलिए अभी भी हमारे पास और विवरण आने का समय है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top