All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

अक्षय कुमार का नया पैंतरा, 20 मिनट के रोल के लिए की अनोखी मांग, सिनेमा के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) धड़ाधड़ फिल्में करते जा रहे हैं. अक्षय लीड रोल के अलावा कैमियो भी करते नजर आते हैं. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार काम और दाम को लेकर काफी समझदार हैं. अक्षय साउथ फिल्ममेकर एआर मुरुगादास (A R Murugadoss) की फिल्म में कैमियो करने वाले हैं, लेकिन इसके लिए फीस नहीं बल्कि कमाई में से प्रॉफिट शेयरिंग करेंगे.

ये भी पढ़ें– Weather Update Today: गरज-चमक के साथ दिल्ली-एनसीआर में बारिश, जानें- आगे के लिए क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान?

मुंबई: साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ए. आर. मुरुगादास (A R Murugadoss) इन दिनों चर्चा में हैं. मुरुगादास की फिल्म ‘अगस्त 16, 1947’ रिलीज होने वाली है. 7 अप्रैल को पैन इंडिया रिलीज होने वाली इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान फिल्ममेकर ने बताया कि बंदरों पर एक फैंटेसी फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी. इस पर जल्द ही काम शुरू करने वाले हैं. इस फिल्म को बंदरों के साथ ही शूट करेंगे और इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का कैमियो होगा. अक्षय इस फिल्म के साथ ही एक नया इतिहास भी रचने वाले हैं.

ए. आर. मुरुगादास साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर हैं और आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘गजनी’  बना कर बॉलीवुड में भी धमाका कर चुके हैं. एक इंटरव्यू के दौरान मुरुगादास ने बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म में अक्षय कुमार कैमियो का रोल करेंगे. दोनों पहले ‘हॉलीडे’ फिल्म में साथ काम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, नोएडा में सस्‍ता हुआ पेट्रोल, देखें अन्‍य शहरों का भाव

20 मिनट का रोल करेंगे अक्षय कुमार
मुरुगादास ने हाल ही में गलाटा प्लस नामक यूट्यूब पोर्टल को इंटरव्यू देते हुए बताया कि ‘इस फिल्म में करीब 20 मिनट का हीरो का रोल है. मैंने अपनी स्टोरी अक्षय कुमार सर को सुनाई और उन्होंने कहा कि वो इस फिल्म में फ्री में काम करेंगे लेकिन प्रॉफिट शेयरिंग वाला डील चाहते हैं. हालांकि ये फिल्म अभी पाइपलाइन में हैं लेकिन मैं इसे बनाऊंगा क्योंकि ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है’.

प्रॉफिट शेयरिंग डील चाहते हैं अक्षय
अगर अक्षय कुमार ने मुरुगादास की बंदरों वाली फिल्म की कहानी सुनी और काम करने के लिए हामी भर दी है, तो इससे ये भी अंदाजा लगता है कि खिलाड़ी कुमार को उम्मीद है कि फिल्म अच्छी चलेगी. शायद इसी को ध्यान में रखकर कैमियो के लिए फीस के बदले प्रॉफिट शेयर वाली डील चाहते हैं. अगर ये डील हो जाती है तो किसी फिल्म में 20 मिनट के कैमियो के लिए फिल्म की कमाई में हिस्सा लेने वाले अक्षय कुमार पहले एक्टर होंगे.

ये भी पढ़ें– 10 सेकेंड से ज्यादा लगे Toll Plaza पर टाइम, तो नहीं देना पड़ेगा टैक्स, क्या हैं NHAI के नियम? जान लीजिए

बता दें कि प्रॉफिट शेयरिंग डील का मतलब ये होता है कि फिल्म से जो भी कमाई होगी उसमें एक तय रकम मिलेगा. इसमें सिर्फ थियेटर से होने वाली कमाई नहीं बल्कि सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल राइट्स और म्यूजिक राइट्स भी शामिल होते हैं. आम तौर फर फिल्म के हीरो और प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, रीमेक राइट्स के लिए ऐसी डील होती है लेकिन कैमियो के लिए प्रॉफिट शेयरिंग पहली बार ही होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top