All for Joomla All for Webmasters
खेल

IPL 2023- न्यूयॉर्क टू बेंगलुरु- MS धोनी के लिए इस जबरा फैन ने कर दिए 7 समंदर पार…

सोमवार को जब बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB और CSK की टीमें मैदान पर उतरीं तो इस फैन का यह खास पोस्टर भी इंटरनेट पर वायरल हो गया. धोनी का यह जबरा फैन न्यूयॉर्क से बेंगलुरु अपने हीरो की झलक देखने आया था.

इंटरनेशनल क्रिकेट से एमएस धोनी को विदा लिए करीब 3 साल हो गए हैं और करीब 4 साल पहले उन्होंने आखिरी बार भारतीय टीम के लिए कोई मैच खेला था. लेकिन फैन्स में उनकी दीवानगी आज भी वैसी ही बनी हुई है, जब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव थे. धोनी अब सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ही खेलते दिखते हैं और अपने हीरो की बैटिंग और विकेटकीपिंग का जलवा देखने फैन अमेरिका से भी यहां पहुंच रहे हैं. धोनी के ऐसे ही एक फैन का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ेंMS Dhoni: एमएस धोनी के साथी खिलाड़ी का बड़ा दावा, IPL के अगले सीजन में भी खेलेंगे माही भाई!

धोनी देश के किसी भी हिस्से में जाकर खेलें. वहां धोनी के प्रति फैन्स का आपार समर्थन देखने को मिलता है. सोमवार को भी नजारा यही था. भले ही एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का होम ग्राउंड है लेकिन जब धोनी बल्ला उठाकर मैदान की ओर चले तो उनके समर्थन में जो धोनी… धोनी के नारें गूंजें उसने ऐसा अहसास करा दिया, जैसे माही यहां अपने घर रांची या फिर चेन्नई में ही यह मैच खेल रहे हैं.

धोनी के चाहने वाले बड़ी संख्या में इस मैदान पर मौजूद थे. उसमें से एक फैन ऐसा भी था जो सात समुंदर पार कर सिर्फ धोनी को देखने आया था. एक फैन न्यूयार्क से धोनी को खेलते देखने के लिए बेंगलुरु पहुंचा था. इस फैन के हाथ में एक बैनर था जिस पर लिखा था- ‘न्यूयॉर्क से अपने बेंगलुरु धोनी के लिए आया हूं.’ इस इमोशनल बैनर को हाथ में लेकर वह अपने फेवरिट प्लेयर के लिए अपना प्यार दिखा रहा था. हाथ में बैनर थामे खड़े इस फैन की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई.

ये भी पढ़ें– The Kapil Sharma Show: कई विवादों में घिर चुका है कपिल शर्मा का शो, दर्ज हुईं FIR, कॉमेडियन को सबके सामने मांगनी पड़ी थी माफी

अपने इस पोस्टर में इस फैन ने रंगों का भी जबरदस्त इस्तेमाल किया था. उन्होंने इस पोस्टर में नम्मा बेंगलुरु को लाल कलर से लिखा, जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी का रंग है, जबकि उन्होंने धोनी के लिए पीले रंग का इस्तेमाल किया क्योंकि धोनी की टीम सीएसके का यही रंग है.

ये भी पढ़ें–HDFC Bank Dividend 2023: शेयरहोल्डर्स को 1900% डिविडेंड, 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर के बदले मिलेंगे 19 रुपये

इस मैच की अगर बात करें तो यहां माही की टीम सीएसके ने बैंगलोर को 8 रन से हरा दिया. चेन्नई ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 226 रन बनाए. उनकी ओर से डेवोन कॉन्वे ने सर्वाधिक 83 रन कूटे और उनके बाद शिवम दुबे ने लाजवाब फिफ्टी अपने नाम की. इन दोनों के अलावा 20 गेंदों में 37 रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे टीम की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.

बैंगलोर की ओर से कप्तान फाफ डुप्लेसिस (62) और ग्लेन मैक्सवेल (76) ने इस मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने की पुरजोर कोशिश की. लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद सीएसके को बैंगलोर पर दबाव बनाने का मौका मिल गया और उसने यह बाजी 8 रन से अपने नाम कर ली.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top