All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Vitamin B12 Deficiency: विटामिन बी12 की कमी होना खतरनाक, शरीर में आने लगते हैं ऐसे चेंजेज

Vitamin B12 Deficiency: बाकी तमाम न्यूट्रिएंट्स की तरह विटामिन बी12 की जरूरत भी हमें काफी ज्यादा होती है. इसकी कमी से शरीर को कई तरह के नुकसान उठाने पड़ सकते हैं. इसलिए इसके लक्षणों को वक्त पर जरूर पहचानें.

Vitamin B12 Deficiency Symptoms: विटामिन बी12 एक बेहद अहम न्यूट्रिएंट्स है जिसकी हमारे शरीर मे काफी अहमियत है, लेकिन अक्सर हम अपनी बिजी लाइफस्टाइल की वजह से अपने डाइट पर ध्यान नहीं दे पाते और इस अहम पोषक तत्व की कमी हो जाती है. अगर डेली नीड की बात करें तो पुरुषों को हर जिन 2.4 माइक्रोग्राम और महिलाओं को 2.6 माइक्रोग्राम विटामिन बी12 का सेवन करना जरूरी है. इस न्यूट्रिएंट की कमी न होने से वरना शरीर को कई तरह के नुकसान उठाने पड़ सकते हैं. 

ये भी पढ़ें–Aaj Ka Sone Ka Bhav, 16 April 2023 : सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, 62000 के करीब पहुंचे रेट, चांदी का भाव 77500 रु के पार

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

1. थकान (Fatigue)
अगर आप विटामिन बी12 की कमी का सामना कर रहे हैं तो अक्सर थका हुआ महसूस करेंगे. आपके शरीर की कोशिकाओं को ठीक से काम करने के लिए B12 की जरूरत होती है. इसकी कमी होने होने से रेड ब्लड सेल्स उत्पादन कम हो सकता है, जो ऑक्सीजन के डिस्ट्रिब्यूशन को खराब कर सकता है.  ऐसे में थकान होना लाजमी है

2. स्किन का पीला पड़ा (Yellow Skin)
विटामिन बी12 की कमी से हमारी त्वचा पीली होने लगती है, क्योंकि ऐसे मे एनिमिया के लक्षण दिखने लगते हैं. खून की कमी के कारण न सिर्फ स्किन का कलर बदलता है बल्कि आंखों का सफेद रंग पीला हो जाता है. येलो कलर दरअसल हाई बिलीरुबिन लेवल के कारण होता है.

ये भी पढ़ें–Aaj Ka Sone Ka Bhav, 16 April 2023 : सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, 62000 के करीब पहुंचे रेट, चांदी का भाव 77500 रु के पार

3. सिरदर्द (Headaches) 
शरीर में जब विटामिन बी कम होने लगे तो ये न्यूरोलॉजिकल साइड इफेक्ट को बढ़ाता है जिसमें सिरदर्द भी शामिल है. ये सबसे कॉमन लक्षणों में से एक है इसलिए इसे गलती से भी इग्नोर करने की कोशिश न करें.

4. पेट की गड़बड़ी (Gastrointestinal Issues)
विटामिन बी12 की कमी की वजह से पेट में दिक्कतें होने लगती है जिसकी वजह से डायरिया, उल्टी, कब्ज, पेट फूलना और गैस की शिकायत हो सकती है. ऐसी स्थिति में तुरंत जांच करना और सही डाइट लेना शुरू कर दें.

5. मानसिक परेशानी (Mental Issue)
चूंकि विटामिन बी की कमी से हमारा नर्वस सिस्टम एफेक्ट करना है इसलिए इसका असर हमारे मेंटल हेल्थ पड़ भी पड़ता है. ऐसे में हमें डिप्रेशन, स्ट्रेस और चिड़चिड़ेपन का सामना करना पड़ता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top