All for Joomla All for Webmasters
टेक

15.6 इंच डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Infinix Y1 Plus Neo लैपटॉप, स्टूडेंट्स के लिए पर्फेक्ट

Infinix ने अपना नया लैपटॉप Y1 Plus Neo भारत में लॉन्च कर दिया है. भारत में इसकी बिक्री 26 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालें.

Infinix को अपने बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है. कंपनी ने भारत में एक नए किफायती लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है. इसका नाम है Infinix Y1 Plus Neo लैपटॉप. यह लैपटॉप Infinix INBook Y1 से सस्ता है, जिसे फिलहाल 29,999 रुपये में बेचा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंअनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2 GB डाटा हर रोज पूरे 84 दिनों तक, Jio के इस प्लान के आगे बाकी प्लान्स हैं फीके

लाइनअप में लेटेस्ट, Infinix Y1 Plus Neo की कीमत 25,000 रुपये से कम है और यह 15.6 इंच के बड़े डिस्प्ले, 8GB रैम, 512GB तक SSD स्टोरेज और फास्ट चार्जिंग जैसी सुविधाओं के साथ आता है. यह लैपटॉप हाई स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए है.

Infinix Y1 Plus Neo: कीमत और उपलब्धता

Infinix Y1 Plus के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है और 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये है. लैपटॉप सिल्वर, ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें– छिन गया Twitter Blue बैज? कैसे मिलेगा वापस, किसे कौन सा टैग मिलेगा? कितना पैसा लगेगा? 10 जरूरी सवालों के जवाब

लैपटॉप 26 अप्रैल, दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगी.

Infinix Y1 Plus Neo: स्पेसिफिकेशन

Infinix Y1 Plus Neo में FHD रेजोल्यूशन के साथ 15.6 इंच का डिस्प्ले, 250 निट्स पीक ब्राइटनेस, 86% sRGB कलर गैमट और एक नैरो बेजल है. हुड के तहत, डिवाइस यूएचडी ग्राफिक्स के साथ इंटेल के 11वीं पीढ़ी के सेलेरॉन एन5100 क्वाड-कोर प्रोसेसर से चलता है. मशीन 8GB रैम और 512GB तक SSD स्टोरेज के साथ आती है.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : क्रूड दूसरे दिन भी सस्‍ता, NCR में बदल गए पेट्रोल-डीजल के भाव, चेक करें ताजा रेट

बैटरी लाइफ की बात करें तो Y1 प्लस नियो को एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक चलने के लिए रेट किया गया है और साथ ही 45W टाइप-सी फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट भी है. लैपटॉप को केवल 60 मिनट में 75% तक चार्ज करने के लिए रेट किया गया है.

पोर्ट चयन के लिए, लैपटॉप में 2 x टाइप-सी पोर्ट, 2 x USB 3.0 पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक ऑडियो जैक शामिल है. लैपटॉप की अन्य विशेषताओं में 2W ड्यूल स्पीकर सेटअप, एल्युमिनियम मेटल बॉडी, 18.5mm मोटा, 1.76 KG वजन, 2MP फुल एचडी वेब कैमरा, वेबकैम के लिए डुअल स्टार एलईडी लाइट्स, एक बैकलिट कीबोर्ड और विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top