All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

पंजाब पुलिस ने गुरुद्वारे की पवित्रता बनाए रखी, अमृतपाल सिंह को चारों ओर से घेर लिया था, फरार होने की गुंजाइश नहीं थी

पंजाब पुलिस ने मोगा जिले के रोडे गांव में कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को घेर लिया था, जिससे उसके फरार होने की कोई गुंजाइश नहीं थी

ये भी पढ़ेंखालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी पुलिस के शिकंजे में, विदेश जाने से रोका गया; पूछताछ जारी

 Amritpal Singh Arrest, Amritpal Singh, चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ( Punjab Police) ने आज  कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को मोगा जिले (Moga District) के रोडे गांव (village Rode)  में  घेर लिया था, जिससे उसके फरार होने की कोई गुंजाइश नहीं थी.पुलिस ने गुरुद्वारे की पवित्रता बनाए रखने के लिए उसमें प्रवेश नहीं किया. अमृतपाल इसी गुरुद्वारे में मौजूद था.

पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने चंडीगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमृतपाल को रासुका के तहत असम के डिब्रूगढ़ ले जाया गया है. गिल ने कहा, अमृतपाल सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के वारंट जारी किए गए और आज सुबह इन्हें तामील किया गया. कानून अपना काम करेगा.

ये भी पढ़ें:– CNG-PNG Gas Price Slash: दिल्ली-एनसीआर वालों की बल्ले-बल्ले, CNG के बाद PNG के दाम भी गिरे, ये होंगी नई दरें

बता दें कि अमृतपाल और उसके साथियों पर विभिन्न वर्गों के बीच वैमनस्य पैदा करने, हत्या का प्रयास करने, पुलिसकर्मियों पर हमला करने और लोक सेवकों के काम में बाधा पैदा करने से जुड़े कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फरवरी में अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों में से कुछ लोग तलवार और बंदूक लहराते हुए अवरोधक तोड़कर अजनाला थाने में घुस गए थे और उनकी अपने एक साथी की रिहाई के लिए पुलिस से झड़प भी हुई थी.

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को एक महीने से अधिक समय से फरार रहने के बाद सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर रोडे गांव से गिरफ्तार कर लिया. गिल ने कहा, अमृतसर पुलिस और पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई ने एक संयुक्त अभियान चलाया. पंजाब पुलिस को उसके रोडे गांव में होने का पता चला था. उसे चारों तरफ से घेर लिया गया था, पंजाब पुलिस ने गांव को घेर लिया था.

ये भी पढ़ें:– 20 April Aaj Ka Rashifal: मिथुन, कर्क और सिंह समेत इन तीन राशि वालों के बड़े लक्ष्य हो सकते हैं हासिल

पवित्रता बनाए रखने के लिए पुलिस गुरुद्वारे में नहीं घुसी

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा, (गुरद्वारा की) पवित्रता बनाए रखने के लिए पुलिस गुरुद्वारे में नहीं घुसी और वह जानता था कि अब वह भाग नहीं सकता क्योंकि पंजाब पुलिस ने उसे घेर लिया है. पंजाब पुलिस ने चारों ओर से गांव को घेर लिया था. मृतक आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले रोडे गांव से था और अमृतपाल सिंह को इस गांव में एक कार्यक्रम में वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख नियुक्त किया गया था. पुलिस ने गुरुद्वारे की पवित्रता बनाए रखने के लिए उसमें प्रवेश नहीं किया. अमृतपाल इसी गुरुद्वारे में मौजूद था.

ये भी पढ़ें Share Market फ्लैट लेवल पर हुआ क्लोज, ITC और TCS समेत कई शेयरों में रही अच्छी खरीदारी

अमृतपाल पंजाब के मोगा से गिरफ्तार, डिब्रूगढ़ जेल ले जाया गया

एक महीने से अधिक समय से फरार कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह को पंजाब के मोगा जिले से रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.  पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के बाद असम की डिब्रूगढ़ जेल ले ले गई है. पुलिस अधिकारी ने कहा, उस पर रासुका लगा हुआ है और उसे डिब्रूगढ़ ले जाया गया है.

अमृतपाल सिंह रोडे गांव में घेर लिया गया था

पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने कहा,हमें विशेष सूचना मिली थी कि अमृतपाल सिंह रोडे गांव में है, उसे घेर लिया गया था और उसके फरार होने की कोई गुंजाइश नहीं थी. उन्होंने बताया कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ रासुका के तहत वारंट जारी किए गए और उन्हें आज सुबह तामील किया गया.

ये भी पढ़ें– The Kapil Sharma Show: कई विवादों में घिर चुका है कपिल शर्मा का शो, दर्ज हुईं FIR, कॉमेडियन को सबके सामने मांगनी पड़ी थी माफी

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को मोगा जिले के रोडे गांव से सुबह 6: 45 बजे गिरफ्तार किया

पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे के चीफ  अमृतपाल सिंह को आज रविवार को मोगा जिले के रोडे गांव से सुबह 6: 45 बजे गिरफ्तार किया. पुलिस ने अजनाला थाने पर हमला करने के बाद 18 मार्च को अमृतपाल सिंह और उसके संगठन वारिस पंजाब दे के सदस्यों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी, जिसके बाद से वह फरार था. मृतक आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले रोडे गांव से था और अमृतपाल सिंह को पिछले साल इस गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख नियुक्त किया गया था.

पंजाब पुलिस ने ट्वीट किया कि अमृतपाल सिंह मोगा में गिरफ्तार, लोगों से शांति सौहार्द्र बनाए रखें

पंजाब पुलिस ने ट्वीट किया कि अमृतपाल सिंह को मोगा में गिरफ्तार किया गया है और उसने लोगों से शांति एवं सौहार्द्र बनाए रखने का अनुरोध किया. उसने ट्वीट किया, कोई फर्जी खबर साझा न करें, हमेशा पुष्टि करें और फिर साझा करें. सोशल मीडिया पर अमृतपाल को हिरासत में लिए जाने की कुछ तस्वीरें सामने आयी है और इनमें उसे पारंपरिक सफेद वस्त्र पहने हुए देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : क्रूड दूसरे दिन भी सस्‍ता, NCR में बदल गए पेट्रोल-डीजल के भाव, चेक करें ताजा रेट

अमृतपाल सिंह एक गुरुद्वारे में सभा को संबोधित करते दिखा

सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में अमृतपाल सिंह एक गुरुद्वारे में सभा को संबोधित कर रहा है और कह रहा है कि वह आत्मसमर्पण कर रहा है. वीडियो में वह कह रहा है, यह संत जरनैल सिंह भिंडरावाले का जन्म स्थान है. यह वही स्थान है जहां मेरी दस्तार बंदी (पगड़ी बांधना) समारोह हुआ था. हम जीवन के अहम मोड़ पर खड़े हैं. पिछले एक महीने में जो भी हुआ है, वह सब आपने देखा है. उसे वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है, एक महीने पहले सिखों के खिलाफ सरकार ने ज्यादती की. अगर केवल मेरी गिरफ्तारी का सवाल होता तो शायद गिरफ्तारी के और भी कई तरीके होते और जिनसे मैं सहयोग करता.

अमृतपाल सिंह ने कहा, ईश्वर की अदालत में मैं दोषी नहीं हूं

अमृतपाल सिंह ने कहा, ईश्वर की अदालत में, मैं दोषी नहीं हूं लेकिन दुनिया की अदालत में दोषी हो सकता हूं. एक महीने बाद, मैंने तय किया है कि हम इस जमीन पर लड़ेंगे और कभी यह जमीन नहीं छोड़ेंगे. अमृतपाल ने कहा कि वह अदालतों में झूठे मुकदमों का सामना करेगा, जिन्हें पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज किए हैं. उसने कहा, इसी जगह पर (रोडे में उसकी नियुक्ति हुई थी), मैंने आत्मसमर्पण का फैसला किया और यह गिरफ्तारी कोई अंत नहीं है, यह एक शुरुआत है

ये भी पढ़ें-इन बातों को अपना लेंगे तो भरभराकर बरसेगी मां लक्ष्‍मी की कृपा, हमेशा रहेंगे अमीर!

अमृतपाल ने कहा, ईश्वर उसके खिलाफ बुना झूठा का पुलिंदा नष्ट कर देगा

वीडियो में अमृतपाल को यह कहते हुए सुना गया कि ईश्वर उसके खिलाफ बुना झूठा का पुलिंदा नष्ट कर देगा. अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे ने दावा किया कि अमृतपाल ने आत्मसमर्पण कर दिया है और उस वक्त वह भी मौजूद थे. अमृतपाल ने एक सभा को संबोधित किया और बाद में आत्मसमर्पण करने के लिए गुरुद्वारे से बाहर आया.

अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर को 20 अप्रैल को लंदन जाने से रोका गया

अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर को आव्रजन अधिकारियों ने बीते गुरुवार 20 अप्रैल को श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक दिया. वह लंदन जाने वाली उड़ान में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. अमृतपाल सिंह ने इस साल फरवरी में ब्रिटेन की रहने वाली कौर से शादी की थी. अमृतपाल सिंह पहले भी दो बार पुलिस को झांसा देकर फरार हो गया था. सबसे पहले वह 18 मार्च को जालंधर जिले में वाहन बदलकर भाग गया था. फिर होशियारपुर में 28 मार्च को वह फरार हो गया था. 28 मार्च को वह अपने प्रमुख सहयोगी पपलप्रीत सिंह के साथ पंजाब लौटा था.

ये भी पढ़ें– IND vs AUS: WTC Final के लिए भारत की Playing 11 तय, इन प्लेयर्स को कुर्बान करेंगे कप्तान रोहित!

आईएसआई के संपर्क में रहे पपलप्रीत को अरेस्ट किया गया था

अमृतपाल के सलाहकार माने जाने वाले और कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में रहे पपलप्रीत को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार रहने के दौरान अमृतपाल के दो वीडियो और एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर आए. 30 मार्च को सामने आए अपने दो वीडियो में से एक में अमृतपाल ने कहा कि वह भगोड़ा नहीं है और जल्द ही पेश होगा.

ये भी पढ़ें Pan Card: पैन-आधार को लेकर ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो हो सकती हैं मुश्किलें

अमृतपाल ने दावा किया था , देश छोड़कर नहीं जाऊंगा, सहयोग करने के लिए कहा था

खालिस्तान समर्थक उपदेशक अमृतपाल ने दावा किया था कि वह उन लोगों की तरह नहीं है, जो देश छोड़कर भाग जाएंगे. अकाल तख्त के जत्थेदार ने अमृतपाल को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने और जांच में सहयोग करने के लिए कहा था. हाल में पंजाब पुलिस ने बटाला और अमृतपाल में रेलवे स्टेशनों पर अमृतपाल सिंह के पोस्टर चिपकाए थे और यह घोषणा की थी कि उसके बारे में विश्वसनीय सूचना मुहैया कराने वाले व्यक्ति को उचित इनाम दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : क्रूड दूसरे दिन भी सस्‍ता, NCR में बदल गए पेट्रोल-डीजल के भाव, चेक करें ताजा रेट

अमृतपाल के करीबी सहयोगी जोगा सिंह को फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद से अरेस्ट हुआ था

पुलिस ने 15 अप्रैल को अमृतपाल के करीबी सहयोगी जोगा सिंह को फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद से गिरफ्तार कर लिया था पुलिस के अनुसार, जोगा सिंह सीधे अमृतपाल के संपर्क में था और उसने अमृतपाल के लिए उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में रहने के ठिकाने और वाहनों का बंदोबस्त किया था. जोगा सिंह ही अमृतपाल और पपलप्रीत को 28 मार्च को पंजाब वापस लेकर आया था.

ये भी पढ़ें– Indian railways: वंदे भारत से दुरंतो तक, इस खासियत के लिए जानी जाती है ये ट्रेनें

अमृतपाल के नौ साथी असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं, रासुका लगाया गया

अमृतपाल के नौ साथी – दलजीत सिंह कलसी, पपलप्रीत सिंह, कुलवंत सिंह धालीवाल, वरिंदर सिंह जोहाल, गुरमीत सिंह बुक्कनवाला, हरजीत सिंह, भगवंत सिंह, बसंत सिंह और गुरिंदरपाल सिंह औजला असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं और उन पर रासुका लगाया गया है. अमृतपाल को अभिनेता एवं कार्यकर्ता दीप सिद्धू द्वारा स्थापित संगठन ‘वारिस पंजाब दे का प्रमुख पिछले साल नियुक्त किया गया था. (इनपुट: पीटीआई-ani)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top