All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Close: लगातार दूसरे द‍िन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 60100 के पार; बैंक‍िंग स्‍टॉक्‍स मजबूत

Stock Market: सेंसेक्स 60100 और निफ्टी 17760 के पार बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान फार्मा शेयर में ग‍िरावट और बैंक‍िंग शेयर में मजबूती देखी गई. मेटल स्‍टॉक्‍स में भी मजबूती रही.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : क्रूड दूसरे दिन भी सस्‍ता, NCR में बदल गए पेट्रोल-डीजल के भाव, चेक करें ताजा रेट

Share Market Update: हरे न‍िशान के साथ खुले शेयर बाजार में कारोबारी सत्र के अंत में तेजी देखी गई. हफ्ते के दूसरे कारोबारी द‍िन मंगलवार को सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों ही मामूली तेजी के साथ बंद हुए. यह लगातार दूसरा द‍िन है जब भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को म‍िली. मंगलवार सुबह 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 60,202.77 अंक पर खुला था. द‍िनभर सेंसेक्‍स ने उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार क‍िया. कारोबारी सत्र के दौरान इसने 59,967.02 का लो लेवल छुआ लेक‍िन र‍िकवरी करते हुए 60,268.67 के हाई लेवल पर भी यह गया. दोपहर बार कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्‍स 74.61 अंक चढ़कर 60,130.71 के स्‍तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें– Indian railways: वंदे भारत से दुरंतो तक, इस खासियत के लिए जानी जाती है ये ट्रेनें

न‍िफ्टी म‍िडकैप में 36 अंक की मजबूती

इसी तरह 50 अंक वाले न‍िफ्टी में 25.85 अंक की तेजी देखी गई और यह चढ़कर 17,769.25 प्‍वाइंट पर बुद हुआ. मंगलवार को न‍िफ्टी म‍िडकैप में 36 अंक की मजबूती आई और यह चढ़कर 7,152.55 अंक पर पहुंच गया. वहीं, बैंक न‍िफ्टी 42.75 अंक चढ़कर 42,678.50 अंक पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान फार्मा शेयर में ग‍िरावट और बैंक‍िंग शेयर में मजबूती देखी गई. मेटल स्‍टॉक्‍स में भी मजबूती रही.

सेंसेक्‍स के टॉप गेनर
बजाज फाइनेंस
बजाज फ‍िनसर्व
इंडसइंड बैंक
भारती एयरटेल
एसबीआई

सेंसेक्‍स के टॉप लूजर
एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी
टेक मह‍िंद्रा
सनफॉर्मा
एक्‍स‍िस बैंक

ये भी पढ़ेंUP में आंगनबाड़ी के बंपर पदों पर निकली वैंकेसी! इस दिन जारी किया जाएगा नोटिफिकेशन

न‍िफ्टी के टॉप गेनर
ADANI ENT
BAJAJ FINANCE
BRITANNIA
BAJAJ FINSV
BHARTI AIRTEL

न‍िफ्टी के टॉप लूजर
HDFC LIFE
UPL
HDFC BANK
HDFC
TECHM

इससे पहले सोमवार को भी शेयर बाजार में तेजी देखी गई थी. सोमवार को कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्‍स 401 अंक चढ़कर 60,056 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह न‍िफ्टी 119 अंक की तेजी के साथ 17,743 पर बंद हुआ था. मंगलवार को कारोबारी सत्र में तेजी का यह लगातार दूसरा द‍िन रहा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top