All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

इस भारतीय सुपरस्टार ने खरीदी 34.49 लाख की चाइनीज कार, फैंसी नंबर भी लिया

South Superstar Ravi Teja: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रवि तेजा के पास मर्सिडीज बेंज, ऑडी, बीएमडब्ल्यू जैसी ब्रांड की कई कारें हैं. अब उन्होंने अपने कलेक्शन में नई इलेक्ट्रिक कार जोड़ी है. रवि तेजा ने नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने के साथ ही उसके लिए फैंसी नंबर भी लिया है.

ये भी पढ़ें– नौकरीपेशा के लिए ITR भरना आसान, सहज और सुगम फॉर्म के लिए सॉफ्टवेयर लांच, कहां और कैसे उठाएं फायदा?

Ravi Teja New Car: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रवि तेजा के पास मर्सिडीज बेंज, ऑडी, बीएमडब्ल्यू जैसी ब्रांड की कई कारें हैं. अब उन्होंने अपने कलेक्शन में नई इलेक्ट्रिक कार जोड़ी है. रवि तेजा ने नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने के साथ ही उसके लिए फैंसी नंबर भी लिया है. रवि तेजा ने चीनी कंपनी बीवायडी की एटो 3 (BYD Atto 3) कार खरीदी है, जिसकी कीमत 34.49 लाख रुपये है. 

बीवायडी एटो 3 के बारे में

बीवायडी एटो 3 में परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर आती है, जो 201एचपी पॉवर और 310एनएम टार्क जनरेट करती है. इसमें 60.48 kWh का बैटरी पैक मिलता है. कंपनी दावा करती है कि कार सिर्फ 7.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा स्पीड हासिल कर सकती है. यह सिंगल चार्ज पर 521 किमी तक की रेंज ऑफर कर सकती है.

ये भी पढ़ें– Child Bank Account : आज ही खुलवाएं बच्‍चे का यह स्‍पेशल अकाउंट, ज‍िंदगी में कभी नहीं होगी पैसों की क‍िल्‍लत

बैटरी को 80kW डीसी फ़ास्ट चार्जर से 80 प्रतिशत तक 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. वहीं, 7kW एसी चार्जर से इसे लगभग 10 घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है. बीवायडी एटो 3 में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम भी है, जिसे कंपनी डीपायलट कहती है. इसमें 7 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ, 12.8-इंच (32.5 सेमी) और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स हैं. 

रवि तेजा ने कार के लिए लिया खास नंबर
रवि तेजा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार के लिए ‘2628’ रजिस्ट्रेशन नंबर लिया है. इस तरह के फैंसी नंबर के लिए ई-नीलामी में भाग लेना होता है. सबसे अधिक नीलामी लगाने वाले को नंबर को मिलता है. रवि तेजा ने ‘2628’ के लिए नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाई थी. 

अब इस नंबर का इस्तेमाल वह अपनी नई इलेक्ट्रिक कार बीवायडी एटो 3 पर करेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नंबर रवि तेजा के लिए ख़ास मायने रखता है. दरअसल, इसका जोड़ 9 होता है. कई कल्चर्स में 9 नंबर को शुभ मानते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top