All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Nexus Select Trust लेकर आ रहा देश का पहला रिटेल REIT IPO, इस तारीख को खुलेगा पब्लिक इश्यू

ipo

REIT IPO नेक्सस सलेक्ट ट्रस्ट द्वारा लाया जाने वाला ये आईपीओ देश का पहला रिटेल आईपीओ होगा। कंपनी की योजना 3200 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसमें फ्रैश इशू और ऑफर फॉर सेल भी शामिल है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म ब्लैकस्टोन के स्पॉन्सर वाली नेक्सस सलेक्ट ट्रस्ट मई की शुरुआत में शेयर बाजार से REIT IPO के जरिए 3200 करोड़ रुपये जुटाने जा रहा है। कंपनी की ओर से पेश किया जाने वाला ये आईपीओ 9 मई को खुलेगा।

ये भी पढ़ें29 April Ka Rashifal: मिथुन, कर्क और कन्या राशि वालों को हो सकता है आर्थिक नुकसान, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

REIT का पूरा नाम रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (Real Estate Investment Trust) है। नेक्सस सलेक्ट ट्रस्ट द्वारा पेश किया जाने वाला ये आईपी देश का पहला रिटेल रियल एस्टेट यील्ड वाला REIT होगा। इससे पहले भी देश में तीन REIT लिस्ट हो चुके हैं, लेकिन वे तीन ऑफिस रियल एस्टेट से संबंधित थे।

PO में फ्रैश इशू और ओएफएस दोनों शामिल

SEBI के पास दाखिल किए गए दस्तावेज के मुताबिक, इस पब्लिक इशू का कुल साइज 3200 करोड़ रुपये हो सकता है। इसमें 1400 करोड़ का फ्रैश इशू और 1800 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल होगा। पिछले साल नेक्सस सलेक्ट ट्रस्ट ने बाजार नियामक सेबी के पास रिटेल आरईआईटी लाने के लिए डीआरएचपी जमा कराई थी। कंपनी के ओर से पहले इशू साइज 4,000 करोड़ रुपये तय किया गया था।

नेक्सस सलेक्ट ट्रस्ट के पास देश के 14 बड़े शहरों में 17 से ज्यादा शॉपिंग मॉल्स हैं और इनका एरिया 9.8 मिलियन स्क्वायर फीट से ज्यादा है। कंपनी के पोर्टफोलियो में दिल्ली के साकेत में स्थित सलेक्ट सिटी मॉल भी है।

ये भी पढ़ेंकतर की हिरासत में भारतीय नौसेना के 8 अधिकारियों को मिल सकती है मौत की सजा, PAK मीडिया का दावा

क्या होता है REIT?

REIT निवेश का एक लोकप्रिय माध्यम है, इसकी मदद से बड़ी -बड़ी रियल एस्टेट कंपनियां निवेशकों को ऑफिस पार्क और मॉल्स जैसी रियल एस्टेट में निवेश का मौका देती हैं। REIT शेयर की तरह ही होता है और एक्सचेजों पर खरीद बिक्री कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें– कैसे होता है प्‍लॉट रजिस्‍ट्री का फर्जीवाड़ा, कई लोगों के नाम हो जाती है एक ही जमीन, स्‍याने लोग भी खा जाते हैं धोखा

मौजूदा समय में भारत में माइंडस्पेस बिजनेस पार्क आरईआईटी (Mindspace Business Parks REIT), ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट (Brookfield India Real Estate Trust) और एंबेसी ऑफिस पार्क आरईआईटी (Embassy Office Parks REIT) एक्सचेंज पर लिस्ट है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top