All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

FD नहीं RD में भी लगा सकते हैं पैसा, मिलेगा 10% तक ब्याज, सरकारी से लेकर प्राइवेट, आपके फैवरेट बैंक भी शामिल

जिस तरह बैंक या पोस्ट ऑफिस निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) का ऑप्शन देते हैं वैसे ही RD यानी रिकरिंग डिपॉजिट का भी ऑप्शन देते हैं. आप RD में निवेश कर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. कई बैंक इस पर 10% तक ब्याज ऑफर कर रहे हैं.

नई दिल्‍ली. अगर आप बिना जोखिम उठाए गारंटीड रिटर्न की तलाश में हैं, तो आप रेकरिंग डिपॉजिट (RD) में निवेश कर सकते हैं. ये ये एक ऐसा निवेश विकल्‍प हैं, जिनमें जोखिम न लेने वाले निवेशक पैसा लगाने को प्राथमिकता देते हैं. आरडी में लगाए पैसे डूबने का खतरा कम होता है. बैंक एक साल से 10 साल की अवधि के लिए आरडी कराने की सुविधा देते हैं. इसे आप इमरजेंसी के दौरान भी इस्तेमाल कर सकते हैं. रिकरिंग डिपॉजिट की ब्याज दरें भी 10 फीसदी के करीब पहुंच गई हैं.

ये भी पढ़ें- 2000 के नोटों का एक्सचेंज शुरू, बैंकों में खास इंतजाम के साथ बदले जा रहे नोट, नहीं दिखी नोटबंदी जैसी भीड़

रेकरिंग डिपॉजिट एक डेट इंसट्रुमेंट है और यह निवेशकों को उनकी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी देती है. यह शॉर्ट टर्म में फंड बनाने का अच्‍छा साधन है. आरडी का फायदा यह है कि हर महीने आप थोड़े-थोड़े पैसे जमा करा सकते हैं. आमतौर पर आरडी का रिटर्न महंगाई दर से कम ही होता है.

FD और RD में ब्याज दर समान
फिक्स्ड डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट की ब्याज दरें ज्यादातर मामलों में समान होती हैं. मई 2023 में, सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक (SSFB) ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 साल की FD/RD पर 9.6 फीसदी ब्याज की घोषणा की है. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 9.5 फीसदी ब्याज भी दे रहा है. आम नागरिकों को भी इन बैंकों में जमकर मिल रहा ब्याज. उच्चतम एफडी/आरडी ब्याज दर भी इन बैंकों में लगभग 9 फीसदी है.

ये भी पढ़ें- JioMart से गई 1000 लोगों की नौकरियां, अब आगे रिलायंस क्या उठाने वाला है कदम?

1. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) सीनियर सिटीजंस को 5 साल की RD पर 9.6 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं, आम नागरिक को आरडी पर 9.1 फीसदी का ब्याज मिल सकता है.

2. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजंस को 1001 दिनों के डिपॉजिट्स पर 9.5 फीसदी तक ब्याज व 5 साल की जमा राशि पर 8.15 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं, आम नागरिक 1001 दिन की जमा पर 9.1 फीसदी और 5 साल की आरडी पर 7.65 फीसदी ब्याज पा सकते हैं.

3. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सीनियर सिटीजंस को 5 साल की RD पर 7.5 फीसदी ब्याज की पेशकश कर रहा है. वहीं, आम नागरिक को आरडी पर 6.6 फीसदी का ब्याज मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- Rupees 2000 Note: दो हजार की जगह क्या आएंगे 1000 के नोट, क्या है RBI का प्लान

4. प्राइवेट सेक्टर का HDFC बैंक सीनियर सिटीजंस को 5 साल की RD पर 7.5 फीसदी ब्याज भी दे रहा है. वहीं, आम नागरिक को आरडी पर 7 फीसदी का ब्याज मिल सकता है.

5. ICICI बैंक सीनियर सिटीजंस को 5 साल की RD पर 7.5 फीसदी ब्याज भी दे रहा है. अन्य को 5 साल की आरडी पर 6.9 फीसदी का ब्याज मिल सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top