All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ATM Card Fraud: कैश निकालते समय इन बातों का रखें ध्यान, लापरवाही बरतने पर हो सकता है अकाउंट खाली

ATM

देश में हर रोज धोखाधड़ी के मामलों में वृद्धि हो रही है। जालसाज ताक में रहते हैं कि कब आपसे कोई गलती हो जिसका फायदा वो उठा सके। आपको आज हम बता रहे हैं की एटीएम से कैश निकालते वक्त कौन-कौन सी गलती ना करें।

नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: तेजी से बदलते जमाने में हर दिन नई तकनीक सामने आ रही है जिसकी वजह से सुविधा बढ़ने के साथ-साथ फ्रॉड करने की तकनीक बढ़ रही है। आप ऑनलाइन पेमेंट करें या एटीम से कैश निकाल कर आपके साथ कभी भी धोखाधड़ी हो सकती है।

ये भी पढ़ेंक्या पति-पत्नी दोनों को मिलेगा पीएम किसान योजना का पैसा? 6000 की जगह ले सकते हैं 12000 रुपये, जान लें नियम

आज कल स्कैमर्स एटीएम से भी धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। आपने अगर थोड़ी सी भी पैसे निकालते वक्त लापरवाही बरती तो आपका अकाउंट खाली हो सकता है और आप जालसाजों के जाल में फंस सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की आपको एटीएम से पैसों निकालते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आप फ्रॉड से बच पाएं।

एटीएम के अंदर अनजान व्यक्ति की ना लें मदद

आमतौर हम जल्द ही अपना काम निकलवाने के लिए दूसरों पर निर्भर रहते हैं। हम अकसर यहीं चाहते हैं की आपका काम कोई दूसरा व्यक्ति जल्दी से करके आपको दे। अकसर जब हम एटीएम से पैसे निकालने जाते हैं और कुछ परेशानियां सामने आती है तो हम बाहर खड़े अनजान व्यक्ति की मदद लेते हैं, लेकिन आपको बता दें की ऐसा करने से आपको बचना चाहिए क्योंकि आज कल जालसाज सामान्य व्यक्ति बन कर आपको ठगने की ताक में रहते हैं। पैसे निकालने में परेशानी होने पर आप एटीएम में मौजूद गार्ड की सहायता ले सकते हैं।

ये भी पढ़ेंPetrol Diesel Prices : 80 डॉलर की तरफ भागा क्रूड, फिर भी सस्‍ते हो गए पेट्रोल-डीजल, चेक करें ताजा रेट

एटीएम पिन

अकसर हम यह सोचते है की एटीएम के अंदर कोई भी नहीं है तो आसानी से बिना छुपाए पिन डाल दें लेकिन ऐसा करने से बचें। जालसाजों की नजर आप पर हर वक्त होती है और आपकी छोटी से गलती आपको बहुत मंहगी साबित हो सकती है, इसलिए आप हमेशा पिन को गोपनिय तरीके से डाले।

पैसे निकालने से पहले एटीएम की करें जांच

पैसे निकालते वक्त आप जल्दबाजी ना करें। हमेशा पैसे निकालने से पहले एटीएम मशीन की जांच जरूर कर लें की इस मशीन के साथ किसी ने छोड़छाड़ तो नहीं की है। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से आप एटीएम के अंदर आस-पास नजर घूमा कर देख लें कि कहीं हिडन कैमरा तो नहीं लगा है।

ये भी पढ़ेंSpiceJet ने पायलट्स को क‍िया खुश! हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी; ग्राहकों के ल‍िए भी खास ऑफर

निरंतर अंतराल पर बदले पिन

आप अगर ऐसे व्यक्ति जो हमेशा कैश के माध्यम से ही पेमेंट करते हैं तो ऐसे में आपको निश्चित तौर पर एटीएम कार्ड से पैसे हर थोड़े दिन में निकालने होते होंगे। इस स्थिति में आप अपने एटीएम कार्ड कि पिन को निरंतर अंतराल पर बदलते रहें ताकी आपके साथ फ्रॉड की संभावना कम हो जाए।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top