All for Joomla All for Webmasters
समाचार

पुरानी संसद की तरह नई पार्लियामेंट में भी कैसे लोकसभा और राज्यसभा के अलग रंग

अंग्रेजों ने जब संसद बनाई तो इसे उन्होंने इसे कौंसिल हाउस कहा. जिसमें तीन चैंबर्स थे. तीनों को अलग अलग रंगो की कालीन के जरिेए बांटा गया. नई संसद में भी राज्यसभा और लोकसभा को अलग रंगों के लिए अलग छाप या पहचान देने की कोशिश की गई है.

ये भी पढ़ें–  RBI Guidelines Coin Deposit Rules: बैंक में सिक्के जमा करने की कितनी है लिमिट? क्या है आरबीआई की गाइडलाइन

अगर लोकसभा में चेयर्स के साथ हरा रंग नजर आता है राज्यसभा में लाल रंग. इसकी वजह दोनों सदनों में अलग अळग रंग के बिछे कारपेट हैं. नई संसद बिल्डिंग में भी राज्यसभा और लोकसभा में अलग अलग रंगों की कालीन तो बिछी हैं लेकिन साथ ही उनका इंटीरियर ऐसा है कि इन सदनों के अलग अलग रंगों को खासतौर पर उभारता है. ये रंग भी कमोवेश हरे और लाल के ही करीब हैं.  क्या कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों है?(File Photo-ANI)

ये भी पढ़ें– बंद बाजार में इन 3 कंपनियों ने निवेशकों की करा दी मौज, मिल रहा 40 रुपए तक डिविडेंड; जानें डीटेल

ब्रिटिश राज के समय में जब इस भवन के विचार का सूत्रपात हुआ था, तब इसका नाम काउंसिल हाउस सुझाया गया था. इसके भीतर तीन प्रमुख भवनों या कक्षों का विचार किया गया था.पहला राज्यों की परिषद जिसे बाद में राज्यसभा कहा गया, दूसरा वैधानिक सभा जिसे बाद में लोकसभा के तौर पर पहचाना गया और तीसरा था राजकुमारों का सदन, जो अब संसद भवन के पुस्तकालय का रूप ले चुका है. यह भी दिलचस्प है कि लाखों किताबों से भरी यह लाइब्रेरी देश की दूसरी सबसे बड़ी लाइब्रेरी है.

ये भी पढ़ें–  बुरी खबर! बंद होने जा रहा है iPhone 12, अब इसे कभी नहीं खरीद पाएंगे ग्राहक!

पुराने संसद की लोकसभा की तस्वीरों को देखने पर हरा रंग उभार लेता हुआ लगता है, क्योंकि इसमें हरे रगं की कालीन बिछी थी. लोकसभा भारत की जनता का सीधे प्रतिनिधित्व करती है, इसलिए इन प्रतिनिधियों के ज़मीन से जुड़े होने के प्रतीक के तौर पर हरे रंग का इस्तेमाल हुआ है. घास या बड़े स्तर पर कृषि का प्रतीक हरे रंग को माना जाता है.

ये भी पढ़ें–  PM Modi: भारत को Developed Country बनाएंगे पीएम मोदी, 2047 तक का है लक्ष्य

राज्यसभा संसद का उच्च सदन कहलाता है. इसमें प्रतिनिधि सीधे चुनाव के ज़रिये नहीं बल्कि राज्यों के जन प्रतिनिधियों के आंकड़ों के हिसाब से पहुंचते हैं. पुरानी संसद के राज्य सभा में रेड कारपेट बिछाने के पीछे ​दो विचार रहे. एक लाल रंग राजसी गौरव का प्रतीक रहा है और दूसरा लाल रंग को स्वाधीनता संग्राम में शहीदों के बलिदान का प्रतीक भी समझा गया. इस विचार के चलते राज्य सभा में रेड कारपेट बिछाया गया. (rajya sabha)

ये भी पढ़ें– Team India: टीम इंडिया के इस घातक क्रिकेटर की वर्ल्ड कप में जगह पक्की, भारत को 12 साल बाद बना देगा वर्ल्ड चैम्पियन!

नई संसद की इमारत में भी लोकसभा का थीम कलर मोरपंखी जैसा हरा ही है. इसमें हरे रंग तो रिफलेक्ट हो रही है. राष्ट्रीय पक्षी मोर के तौर पर देश की संस्कृति का भी संकेत मिल रहा है. Fmcsx 888 सीटें हैं, सीटों की व्यवस्था का आकार अर्धचंद्राकार है.(central vista)

ये भी पढ़ें– IPL 2023 Final: ये कैसा इत्तेफाक! जहां से शुरू हुआ था आईपीएल का सफर, वहीं आकर होगा खत्म, कौन बनेगा चैंपियन?

अगर गौर से देखें तो राज्यसभा का रंग भी पुरानी संसद की इमारत में बने राज्यसभा चैंबर के लाल रंग की तरह ही उभरा हुआ है. 384 सीटों वाले इस चैंबर के थीम रंग को लोटस यानि कमल बताया गया है. कमल कई रंगों के होते हैं, इस रंग को भी भारतीय संस्कृति की विविधता से जोड़ा गया है. राज्यसभा की सीटों की व्यवस्था का आकार भी अर्ध चंद्राकार ही है. (Centra Vista)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top