All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

डेबिट या क्रेडिट कार्ड, पेमेंट के लिए क्या है सही ऑप्शन, कौन सा कार्ड है आपके लिए ज्यादा फायदेमंद?

credit-card

ज्यादातर लोगों को क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से खर्च करने को लेकर बहुत कंफ्यूजन रहता है. ऐसे में आपको इन दोनों से पेमेंट करने के फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी होना जरूरी है.

नई दिल्ली. आजकल ज्यादातर बिजनेस स्वाइप मशीन रखने लगे हैं जिससे आपको हमेशा कैश लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ती है. आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की मदद से आसानी से पेमेंट कर सकते हैं. मौजूदा समय में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत आम हो गया है. आजकल ज्यादातर लोग अपने पास हमेशा क्रेडिट कार्ड लेकर चलते हैं और उसी से सभी जगह पेमेंट भी करते हैं.

ये भी पढ़ें–  Gold Price Today: नरम हुए सोने के तेवर, चांदी की चमक भी फीकी; यहां सबसे सस्ता बिक रहा है गोल्ड

हालांकि, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के अपने अपने फायदे होते हैं. अगर आपके पास भी क्रेडिट कार्ड है तो ऐसे में आपके दिमाग में यह सवाल जरूर उठता होगा कि डेबिट या क्रेडिट कार्ड दोनों में से किससे पेमेंट करना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं.

क्रेडिट कार्ड के रिपेमेंट के लिए मिलता है टाइम
अगर आप क्रेडिट कार्ड से कहीं भी पेमेंट करते हैं तो आपको उसके रीपेमेंट के लिए काफी टाइम मिल जाता है. लेकिन डेबिट कार्ड से खर्च करने के लिए आपके अकाउंट में पैसे होना जरूरी होता है. क्रेडिट कार्ड से खर्च करने पर आपको कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर दिए जाते हैं. जबकि डेबिट कार्ड में आपको इस तरह के ऑफर्स बहुत कम देखने को मिलते हैं.

ये भी पढ़ें–  PM Kisan की 14वीं क‍िस्‍त की तारीख फ‍िक्‍स, इस बार इतने लोगों को हो सकता है नुकसान!

ईएमआई पर खरीदना हो जाता है आसान
अगर आप कोई चीज ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो क्रेडिट कार्ड के जरिए यह काफी आसान हो जाता है. जबकि डेबिट कार्ड पर आपको इस तरह की सुविधा बहुत कम देखने को मिलती है. क्रेडिट कार्ड के जरिए किसी चीज की ईएमआई करवाकर आप बाद में आसान किस्तों में उसका भुगतान कर सकते हैं. लेकिन आपको इसका भुगतान टाइम पर करना होता है. ऐसा नहीं करने पर इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है.

ये भी पढ़ें–  तूफानी तेजी से भाग रहा रतन टाटा का ये शेयर, रेखा झुनझुनवाला को हुआ 2300 करोड़ का फायदा, स्टॉक खरीदने की मची होड़

फर्जी लेनदेन का नुकसान नहीं उठाना पड़ता
अगर आपका डेबिट कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है तो आपके अकाउंट से पैसे उड़ा लिए जाते हैं. इससे आपको भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है. जबकि अगर आपके क्रेडिट कार्ड को कोई और इस्तेमाल करता है तो आप अपनी क्रेडिट कार्ड कंपनी को इसकी सूचना दे सकते हैं. इससे फर्जी लेनदेन की भरपाई आपको नहीं करनी पड़ती है. बता दें कि वीजा और मास्टरकार्ड जैसी कंपनियां ऐसी ही परिस्थितियों के लिए जीरो लाइबिलिटी कवरेज देती हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top