All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

यूपी के इन शहरों में आवास विकास के फ्लैट्स पर बंपर छूट, गाजियाबाद में ऐसे खरीदें अपना आशियाना

योगी सरकार (Yogi Government) ने यूपी आवास विकास परिषद (UP Housing Development Council) के खाली पड़े फ्लैट्स को अब 15 फीसदी के छूट के साथ बेचने का फैसला किया है. यूपी आवास विकास परिषद की फ्लैटों पर गाजियाबाद के साथ-साथ लखनऊ (Lucknow), कानपुर, (Kanpur), मेरठ (Meerut) सहित कई शहरों में भी छूट मिलेगी.

ये भी पढ़ेंUP में अवैध तरीके से रह रहे लोगों पर योगी सरकार सख्त, अधिकारियों को दिया ये ऑर्डर

गाजियाबाद. दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद (Ghaziabad) में अगर आप फ्लैट्स (Flats) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए सबसे उपयुक्त है. योगी सरकार (Yogi Government) ने यूपी आवास विकास परिषद (UP Housing Development Council) के खाली पड़े फ्लैट्स को अब 15 फीसदी के छूट के साथ बेचने का फैसला किया है. बता दें कि यूपी आवास विकास परिषद की फ्लैटों पर गाजियाबाद के साथ-साथ लखनऊ (Lucknow), कानपुर, (Kanpur), मेरठ (Meerut) सहित कई शहरों में भी छूट मिलेगी. ऐसे में अगर आप दिल्‍ली से सटे इलाकों में मकान खरीदना चाहते हैं तो आपको गाजियाबाद एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. यूपी के इन शहरों में आवास विकास परिषद की कुल 8206 फ्लैट्स हैं. फ्लैट खरीदने के 60 दिनों के अंदर जो भी आवंटी पूरा पैसा चुका देगा उसे टोटल राशि में से 15 प्रतिशत एकमुश्त छूट मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें‘भारत-नेपाल के बीच बॉर्डर नहीं बनेंगे बाधा’, PM नरेन्द्र मोदी ने चेकपोस्ट के वर्चुअल शिलान्यास में कही ये बात

बुधवार को यूपी आवास विकास बोर्ड की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी. ऊत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की कई योजनाओं में गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ और मेरठ में हजारों फ्लैट्स या तो रिक्त हैं या फिर बिक नहीं रहे हैं. कीमत अधिक होने की वजह से ग्राहक भी नहीं मिल रहे थे, इसलिए आवास विकास बोर्ड की बैठक में रियायत देने का फैसला लिया गया.

15 percent discount, Housing Development Council, Delhi-NCR, Yogi government, Uttar Pradesh Housing Development Council, NCR Ghaziabad Flat, Ajantapuram Yojna, Delhi Border, Ghaziabad News, flats of the UP Housing Development Council, Lucknow, Kanpur, Meerut. आवास विकास परिषद, उत्‍तर प्रदेश आवास विकास परिषद, एनसीआर, गाजियाबाद फ्लैट, दिल्‍ली बॉर्डर, गाजियाबाद न्‍यूज, 15 प्रतिशत की छूट, योगी सरकार,

ये भी पढ़ेंWrestlers Protest: मुजफ्फरनगर में पहलवानों के समर्थन में महापंचायत, खाप और किसानों के बलबूते बृजभूषण की घेरेबंदी होगी कामयाब?

आवास विकास बोर्ड की फ्लैट्स पर 15 प्रतिशत की छूट
ऐसे में अगर एक करोड़ रुपये की फ्लैट्स है तो इसपर 15 लाख की छूट मिलेगी. आपको वह फ्लैट 85 लाख रुपये में ही मिल जाएगा, लेकिन शर्त यह है कि पूरा पैसा 60 दिनों के अंदर जमा करना होगा. गाजियाबाद में सबसे अधिक फ्लैट्स मंडोला विहार में 4407 फ्लैट्स हैं. वहीं, जागृति विहार में 1910 फ्लैट्स रिक्त हैं. इसी तरह यूपी के अन्य शहरों में जैसे मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर में भी कई हजार फ्लैट्स नहीं बिके हैं, जिसे भी इस स्कीम के तहत बेचना है.

बता दें कि दिल्ली से सटे इलाकों में यूपी आवास विकास परिषद कई योजनाएं विकसित हो रही हैं. ऐसे ही एक योजना पिछले दिनों लॉन्च की गई थी. आवास विकास परिषद ने अजंतापुरम योजना के तहत 230 एकड़ जमीन पर सात सोसायटियों विकसित करने का प्लान तैयार किया है. इस योजना की भी जल्‍द ही लेआउट प्‍लान तैयार हो जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top