All for Joomla All for Webmasters
समाचार

2 जून 1991 का काला दिन, जब सोनभद्र में सरकारी बंदूकों ने निहत्थे लोगों पर बरसाई थी मौत; पलट गई थी UP की सरकार

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : 32 वर्ष पहले दो जून 1991 को बंदूक की तड़तड़ाहट से डाला की धरती खून से लहुलूहान हो गई थी। इसकी गूंज जनपद ही नहीं देश के कोने-कोने में कई दिनों महसूस की गई थी। गोलीकांड में एक छात्र समेत नौ लोग अपनी जान गंवा दिए थे। वहीं सैकड़ों लोग घायल हुए थे। उनकी याद में हर वर्ष डाला के निवासी दो जून को शहीद दिवस मनाते हैं।

ये भी पढ़ें– SpiceJet को दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा झटका, एयरलाइन को दिया कलानिधि मारन को 380 करोड़ रुपये लौटाने का ऑर्डर

डालावासियों के लिए दो जून 1991 का दिन बेहद दुखद, शोक और दिल को दहला देने वाला दिन था। उस समय की तत्कानील सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य सीमेंट निगम डाला, चुर्क व चुनार सीमेंट फैक्ट्री का निजीकरण कर संयुक्त क्षेत्र में चलाने का निर्णय लिया था। इसके विरोध में हजारों सीमेंटकर्मियों ने व्यापक रूप से आंदोलन किया।

पुलिस दागी थी सैकड़ों राउंड गोलियां

डाला कालोनी के मुख्य गेट के सामने स्थित वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर शांतिपूर्ण ढंग से निहत्थे मौन होकर बैठे थे। तभी पुलिस ने आंदोलनरत कर्मियों पर एकाएक सैकड़ों राउंड गोलियां बरसाना शुरू कर दिया था, जिसमें एक नहीं बल्कि एक छात्र व आठ सीमेंट कर्मी शहीद हो गए थे और सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हो गए थे, जो अस्पतालों में कई महिनों तक पड़े जीवन-मौत के बीच कराहते रहे।

ये भी पढ़ें– Dr. Subhash Chandra Interview: जल्द ही पूरी तरह से कर्ज मुक्त हो जाएंगे, एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा ने बताया फ्यूचर प्लान

गोलीकांड के बाद वह सरकार चली गई और अस्तित्व में कल्याण सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने कार्यभार ग्रहण कर जनहित में सीमेंट फैक्ट्री के निजीकरण के सौदे को रद्द कर सार्वजनिक क्षेत्र में चलाने का निर्णय लिया था।

सीमेंट कर्मियों का अब भी जिंदा है मुद्दा

उच्च न्यायालय के आदेश पर 8 दिसंबर 1999 को डाला, चुर्क व चुनार स्थित राजकीय सीमेंट फैक्ट्री को बंद कर दिया था। इसके बाद भी सीमेंट प्रबंधन के आदेश पर सभी कर्मचारी पूर्व की भांति ही कार्य करते रहे। 31 जुलाई 2001 को शासकीय समापक अधिकारी ने सीमेंट फैक्ट्री को हैंडओवर कर लिया।

ये भी पढ़ें– Haj Yatra 2023: इतिहास में पहली बार बिना महरम के हज यात्रा पर गई महिलाएं, PM मोदी का किया शुक्रिया

उस समय डाला, चुर्क, चुनार व गुर्मा में लगभग पांच हजार से अधिक कर्मचारी काम करते थे। इनमें 28 सौ कर्मचारी डाला सीमेंट निगम में कार्यरत्त थे। कारखाना को बंद कर दिया गया, जिसके बाद कार्यरत सभी सीमेंट कर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी गईं।

अचानक सीमेंट निगम की बंदी से कर्मियों की स्थिति दिनोंदिन दयनीय हो गई। कर्मियों को आर्थिक तंगी के कारण और बहुत से लोगों का दवा के अभाव में मौत हो गई। उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत 812 सीमेंट कर्मी वेतन, पेंशन एवं शेष बचे कार्यावधि के लाभ से लाभान्वित हुए।

विभिन्न विभागों में किया गया था समायोजन

ये भी पढ़ें– Manipur Violence: CBI करेगी मणिपुर हिंसा की जांच, अमित शाह बोले- HC के जल्दबाजी भरे फैसले से माहौल बिगड़ा

इनका सरकार के विभिन्न विभागों में समायोजन किया गया है। यह सुविधा उन्हीं कर्मियों तक सीमित रह गई है, जिन्होंने उच्चतम न्यायालय में वाद दाखिल किया था। डाला, चुर्क व चुनार के हजारों कर्मी उन सुविधाओं से वंचित हैं, जिसमें दो हजार से अधिक कर्मी डाला के शेष बचे है, जो गरीबी व अनभिज्ञता के कारण न्यायालय में वाद दाखिल नहीं कर सके है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top