All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Army Recruitment 2023: इंडियन आर्मी में निकली भर्ती, सैलरी 2,50,000 रुपये महीना तक

Indian Army TES 50 Recruitment 2023: भारतीय सेना ने joinindianarmy.nic.in पर टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) 10+2 एंट्री 50 कोर्स के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. अविवाहित मेल कैंडिडेट्ससे ही आवेदन मांगे गए हैं. उम्मीदवारों को फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट के साथ 12वीं पास होना चाहिए और जेईई (मेन्स) 2023 परीक्षा में भी शामिल होना चाहिए. ऑनलाइन आवेदन लिंक 30 जून 2023 तक उपलब्ध है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 90 वैकेंसी भरी जाएंगी. शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को संभावित रूप से अगस्त/ सितंबर 2023 से एसएसबी इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें– रेल हादसे के बाद 43 ट्रेनें रद्द, 38 का रूट डायवर्ट, PM मोदी ने बुलाई बैठक

Indian Army TES 50 Salary

लेफ्टिनेंट लेवल – 56,100 से 1,77,500 रुपये तक

कप्तान लेवल – 61,300 से 1,93,900 रुपये तक

मेजर लेवल 11 – 69,400 से 2,07,200 रुपये तक

लेफ्टिनेंट कर्नल लेवल 12A – 1,21,200 से 2,12,400 रुपये तक

कर्नल लेवल 13 – 1,30,600 से 2,15,900 रुपये तक

ब्रिगेडियर लेवल 13ए – 1,39,600 से 2,17,600 रुपये तक

ये भी पढ़ें– ट्रेन में सफर से पहले नाप-तोल लें अपना सामान, ज्‍यादा मिला लगेज तो लगेगा जुर्माना, पेनल्‍टी से बचने की भी है एक ट्रिक

मेजर जनरल लेवल 14 – 1,44,200 से 2,18,200 रुपये तक

लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी स्केल लेवल 15 – 1,82,200 से 2,24,100 रुपये तक

लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी + स्केल लेवल 16 –  2,05,400 से 2,24,400 रुपये तक

वीसीओएएस/आर्मी सीडीआर/लेफ्टिनेंट जनरल (एनएफएसजी) लेवल 17 – 2,25,000 रुपये फिक्स

सीओएएस लेवल 18 – 2,50,000 रुपये फिक्स

Indian Army TES 50 Eligibility Criteria 2023

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: पटना में पेट्रोल-डीजल में हल्की तेजी, लखनऊ में भी बढ़े रेट, क्या है आपके शहर का हाल

Educational Qualification

मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स में कम से कम 60 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन करने के पात्र हैं.

उम्मीदवार को जेईई (मेन्स) 2023 में उपस्थित होना चाहिए. 

आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की आयु कम से कम साढ़े 16 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा साढ़े 19 साल रखी गई है. 

Selection Process for TES 50 Recruitment 2023

ये भी पढ़ें– POCSO वाली FIR में बृजभूषण सिंह पर बहुत गंभीर आरोप, पढ़ें पूरा चिट्ठा

कैंडिडेट्स को दो फेज की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा. स्टेज I को क्लियर करने वाले स्टेज II में जाएंगे. स्टेज I में असफल होने वालों को उसी दिन वापस कर दिया जाएगा. एसएसबी इंटरव्यू की अवधि पांच दिन है और इसकी डिटेल भर्ती महानिदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध हैं. फेज II क्लियर करने वाले कैंडिडे्टस को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top