All for Joomla All for Webmasters
खेल

WTC Final से पहले कप्तान के बड़े बोल, कहा- हमने टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाया, मतलब…

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है. यह मैच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल मैदान में होना है. टीम इंडिया लगातार दूसरे सीजन में फाइनल में जगह बनाने में सफल रही. इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने तंज भी कसा है.

ये भी पढ़ेंIND vs AUS: WTC फाइनल में गेंदबाजों का काल बनेंगे ये दो बल्लेबाज! एक शेर तो दूसरा सवा शेर

नई दिल्ली. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल की उलटी गितनी शुरू हो चुकी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खिताबी मुकाबला होना है. इस बड़े मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का दर्द छलक आया है और उन्होंने कहा कि पिछले सीजन में हमारे ही कारण टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी. मालूम हो कि टीम इंडिया लगातार दूसरे सीजन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है. 2021 में पहले सीजन के फाइनल में भारत को फाइनल में न्यूजीलैंड से हार मिली थी.

ये भी पढ़ेंWTC Final: इस खिलाड़ी के आते ही टीम इंडिया की ताकत हो गई दोगुनी, भारत को अकेले दम पर जिता देगा ICC ट्रॉफी!

पैट कमिंस ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बातचीत में कहा कि बहुत सारे भूल गए होंगे कि हमारे ही कारण भारतीय टीम 2021 में फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी. मालूम हो कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने कंगारू टीम को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी. इसके अलावा स्लो ओवर रेट के चलते भी उसके अंक कट गए थे. इस कारण टीम मामूली अंतर से टॉप-2 में जगह बनाने से चूक गई थी. वहीं मौजूदा टेबल की बात करें, तो कंगारू टीम टॉप पर रही.

ये भी पढ़ेंभारतीय खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में ही शुरू कर दी थी WTC फाइनल की तैयारी : अक्षर पटेल ने किया खुलासा

बड़ी सीरीज में होता है संघर्ष
पैट कमिंस ने कहा कि न्यूजीलैंड ने पहले सीजन के फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम को मात दी. हम भी कुछ ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेंगे, लेकिन अभी इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी. एशेज सीरीज और भारत के खिलाफ सीरीज की तुलना पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि जिस सीरीज में 4 से 5 मैच होते हैं, वहां संघर्ष होता ही है. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया को भारत ने अपनी सरजमीं पर 4 मैचों की सीरीज में 2-1 से मात दी थी. कंगारू टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद इंग्लैंड में एशेज सीरीज खेलनी है.

हालांकि टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले करारा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत, मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल चोट के चलते टीम से बाहर हैं. पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे की 15 महीने बाद वापसी हुई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top