All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

बाजार में मुनाफे का सपना होगा पूरा; एक्सपर्ट ने 3 Midcap Stocks पर दी खरीदारी की राय, कहा – मिलेगा तगड़ा रिटर्न

शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार हलचल है. बाजार के एक्शन में मार्केट के जानकार क्वालिटी स्टॉक्स में निवेश की सलाह दे रहे. आज आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी.

शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार हलचल है. बाजार के एक्शन में मार्केट के जानकार क्वालिटी स्टॉक्स में निवेश की सलाह दे रहे. आज आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी. इन शेयरों में Nykaa, KPR Mill और Ambika Cotton शामिल हैं. उन्होंने शेयरों को शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए पिक किया है. 

ये भी पढ़ेंChatGPT जब नौकरियां खाएगा, तब की कहानी तब देखेंगे, फिलहाल तो उठाएं इसका फायदा और करें कमाई

लॉन्ग टर्म में होगी तगड़ी कमाई

मेहुल कोठारी ने लॉन्ग टर्म के लिए टेक्सटाइल सेक्टर से शेयर पिक किया है. इसका नाम Ambika Cotton है. शेयर में काफी अच्छा करेक्शन देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ महीने से शेयर कंसोलिडेट कर रहा है. रिस्क रिवॉर्ड भी काफी फेवरेबल है. Ambika Cotton के शेयर पर 1300 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की राय है. शेयर पर लॉन्ग टर्म के लिए 1825 रुपए का टारगेट है. शेयर फिलहाल 1477 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.

ये भी पढ़ें– सूखी तुलसी: सूख जाए तुलसी का पौधा तो तुरंत करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल!

पोर्टफोलियो चमकाने वाला स्टॉक

उन्होंने पोजीशनल पिक के तौर पर KPR Mill  को चुना. शेयर 600 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. स्टॉक में कंसोलिडेशन के बाद मजबूत ब्रेकआउट आया है. शेयर पर 550 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की राय है. शेयर पर 3-6 महीने के लिए 700 रुपए का टारगेट है. 

शॉर्ट टर्म में होगी मुनाफे की बारिश

मेहुल कोठारी ने शॉर्ट टर्म के लिए Nykaa का शेयर पसंद किया है. शेयर 132 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर पर 122 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की राय है. उन्होंने कहा कि शेयर 3 महीने की अवधि में 152 रुपए का टारगेट है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top