All for Joomla All for Webmasters
टेक

Airtel का 1.5GB डेटा प्लान! 84 दिनों तक अनलिमिटेड Calling, खर्च मात्र 240 रुपये

airtel

आमतौर पर देख जाता है कि भारत में लोग मंथली रिचार्ज प्लान को अहमियत देते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि मंथली के मुकाबले तीमाही, छमाही और सालाना वैधता वाले प्लान ज्यादा सस्ते होते हैं। इन प्लान में कम कीमत में ज्यादा दिनों की वैधता ऑफर की जाती है। ऐसा ही एक प्लान 719 रुपये में आता है। इस प्लान में मंथली प्लान के मुकाबले ज्यादा डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा पैसों की बचत भी होती है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाता है।

ये भी पढ़ेंWhatsApp यूजर को जल्द मिलेगा नया कॉलिंग बटन, अब चैटिंग करने का मजा होगा डबल

Airtel 719 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में 84 दिनों की वैधता ऑफर की जाती है। साथ ही इस प्लान में रोजाना के हिसाब से 1.5 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। यह प्लान अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग के साथ आता है। इस में आपको रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है। इस प्लान में Xstream ऐप, फ्री हैलो ट्यून और Wynk म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। इसके अलावा ऐप एक्सक्लूसिव 2 जीबी फ्री डेटा कूपन दिया जाता है।

ये भी पढ़ेंApple Store in India: iPhone के दीवानों के ल‍िए खुशखबरी, कंपनी भारत में यहां खोलेगी 3 नए एपल स्‍टोर

क्यों बेस्ट है ये प्लान

एयरटेल के 719 रुपये वाले प्लान का मंथली खर्च 240 रुपये है। अगर इस प्लान की तुलना 265 रुपये वाले प्लान से करें, तो 265 रुपये वाले मंथली प्लान में हर दिन 1 जीबी डेटा मिलता है। इस तरह आप 719 रुपये वाले प्लान में 240 रुपये खर्च करके हर माह 14 जीबी डेटा ज्यादा हासिल कर पाएंगे। साथ ही तीन माह के आपके 45 रुपये भी बच जाएंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top