All for Joomla All for Webmasters
टेक

Apple WWDC Today: मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट से लेकर iOS 17 तक, आज के इवेंट में हो सकते हैं ये बड़े एलान

Apple

Apple WWDC today आज एपल का एनुअल इवेंट होने जा रहा है। इस इवेंट में यूजर्स और डेवलपर्स के लिए कई प्रोडक्ट्स और सर्विस का एलान हो सकता है। कंपनी आज अपने फर्स्ट-एवर मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट को पेश कर सकती है। फोटो- जागरण

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आईफोन मेकर कंपनी एपल आज अपने साल के सबसे बड़े इवेंट को होस्ट करने जा रही है। एपल का एनुअल इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्ररेंस आज से शुरू हो रहा है। यह इवेंट यूजर्स और डेवलपर्स के लिए 9 जून तक चलेगा। ऐसे में इवेंट में कई नई सर्विस और प्रॉडक्ट का एलान होगा। आइए जानते हैं, एपल के इस इवेंट में कौन-से बड़े एलान हो सकते हैं-

ये भी पढ़ें– Success Story: स्कूल ने नहीं दिया था एडमिशन, आज बॉक्सिंग और मॉडलिंग में है बड़ा नाम

आज किन प्रोडक्ट और सर्विस का हो सकता है एलान?

एपल का फर्स्ट-एवर मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट

एपल इस साल अपने इस इवेंट में अपने पहले मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट को पेश कर सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो एपल एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम XROS के साथ वर्चुअल और अग्युमेन्टेड रिएलिटी को कम्बाइन कर पेश सकता है।

ये भी पढ़ें– Manohar Lal: सीएम मनोहर लाल का बड़ा ऐलान, श्रमिकों के बच्चों को अब मिलेगी 10 हजार की स्कॉलरशिप राशि

एपल के एआर और वीआर हेडसेट के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम

माना जा रहा है कि एपल के एआर और वीआर हेडसेट के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम xrOS का एलान हो सकता है। इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आईपैड जैसी होम स्क्रीन पेश हो सकती है। यूजर नए फीचर की मदद से वर्चुअल स्पेस में मल्टीपल ऐप्स को रन कर सकेंगे।

15 इंच वाला मैकबुक एयर

माना जा रहा है कि एपल M2 चिप के साथ 15 इंच वाले मैकबुक एयर को पेश कर सकता है। एपल का मैकबुक एयर यूजर्स का पसंदीदा प्रॉडक्ट है।

ये भी पढ़ें– पिता और बच्चे को टक्कर मार फरार हुए कार सवार, सड़क हादसे में घायलों के लिए फरिश्ता बने कमल मिड्डा

आईफोन के लिए iOS 17

आज के इवेंट में कीनोट के साथ आईफोन यूजर्स के लिए iOS 17 का एलान किया जा सकता है। नए सॉफ्टवेयर अपडेट को स्मार्ट होम डिस्प्ले, अपडेटेड हेल्थ ऐप, नए जनरलिंग ऐप के साथ रिलीज किया जा सकता है।

एपल आईपैड के लिए iPadOS 17

एपल अपने आईपैड यूजर्स के लिए iPadOS 17 का एलान कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नए सॉफ्टवेयर अपडेट के में आईपैड यूजर्स को iOS 17 जैसे फीचर्स पेश किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- रिटायमेंट के बाद जवानी की तरह कर पाएंगे मौज, अगर लगा देंगे इस स्कीम में पैसा, मिलेगा फंड पेंशन दोनों

एपल वॉच के लिए watchOS 10

एपल वॉच के लिए आज watchOS 10 का एलान हो सकता है। खास कर विजेट और डिवाइस के फंक्शन को लेकर कुछ बड़े अपडेट्स मिल सकते हैं।

macOS

एपल iOS, iPadOS, और watchOS को नए फीचर्स के साथ पेश कर सभी फीचर्स को मैकओएस में देने पर काम कर रहा है। macOS के नए वर्जन के नाम को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं है। मैकओएस के लिए कुछ नए बदलावों को पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें– TATA Group ने रच दिया इतिहास, रिलायंस-अडानी सबको पछाड़ दुनिया की टॉप-20 कंपनियों की लिस्ट में हुई शामिल

मैक प्रोडक्ट्स और नया M3 चिपसेट

माना जा रहा है एपल अपने यूजर्स के लिए कई दूसरे मैक प्रोडक्ट्स का एलान कर सकता है। इसके अलावा कंपनी M3 चिपसेट को लाए जाने की उम्मीद कम है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top