All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

बच्चे के जन्म पर क्यों पीटे जाते हैं बर्तन?

हिंदू धर्म में बच्चे के जन्म पर तरह तरह के रीतिरिवाज निभाए जाते हैं. इनमें कुछ लोग बच्चे के जन्म पर थाली और चम्मच भी पीटते हैं.

हर किसी धर्म में बच्चे के होने पर तरह-तरह के रीतिरिवाज, परंपराएं और मान्यताएं होती हैं. बच्चे का स्वागत हर धर्म में हर्षोल्लास के साथ किया जाता है. हिन्दू धर्म में भी बच्चे के जन्म को लेकर तरह तरह के रीतिरिवाज और परंपराएं हैं. इन्हीं में से एक है थाली-चम्मच को पीटना. जी हां कई जगह बच्चे के जन्म पर बज्ञतन बजाए जाते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों किया जाता है तो चलिए हम आपको बताते हैं.’

ये भी पढ़ेंMP Travel Destination: समर वेकेशन में घूमने के लिए बेस्ट है मध्य प्रदेश का कान्हा नेशनल पार्क

क्यों बजाए जाते हैं थाली चम्मच?

मान्यताओं के अनुसार सनातन परंपरा में ऐसा माना जाता है कि बच्चे का जन्म एक दिव्य घटना होती है. बच्चे का रूप भगवान का रूप होता है. बच्चे के रूप में भगवान जन्म लेते हैं. पहले के समय में जन्म के दौरान शंख बजाकर बच्चे का स्वागत किया जाता था. कहते थे इससे नाकारात्मक उर्जा बच्चे से दूर रहती है. उन दिनों सभी घरों में पूजा-पाठ और धार्मिक कार्य होते थे ऐसे में सभी को शंख बजाना आता था, लेकिन आज के समय में इसकी समझ लोगों को कम है, जिसके चलते अब इसका स्थान थाली और चम्मच ने ले लिया है. अब अधिकतर घरों में थाली और चम्मच को पीटकर बच्चे का स्वागत करते हैं.

ये भी पढ़ें– रेलवे के Travel Insurance को ना करें नजर अंदाज, 1 रुपये के प्रीमियम पर ले सकते हैं 10 लाख का कवर

नकारात्मकता होती है दूर-

पहले के समय में बच्चे के जन्म पर शंखनाद की परंपरा निभाई जाती थी, जिसे अब थाली और चम्मच ने रिप्लेस कर लिया है. माना जाता है कि छोटे बच्चों को नकारात्मक ऊर्जा जल्दी घेर लेती हैं. ऐसे में शंख या थाली बजाने से पवित्र ध्वनि उत्पन्न होती है, जिससे नकारात्मकता दूर होती है. कहा ये भी जाता है कि बच्चों का दिमाग तेज होता है ऐसे में जो ध्वनि उनके कानों में सबसे पहले पड़ती है उसका असर उनपर होता है.

शांत चित्त के लिए-

शंखनाद या थाली का इस्तेमाल बच्चे के शांत चित्त और दिमाग में सकारात्मकता के लिए किया जाता है. कहते हैं बच्चे के दिमाग में पवित्र ध्वनि जाने से नवजात का दिमाग शांत होता है. इसके साथ ही इसका असर मां पर भी पड़ता है. कहते हैं इसकी आवाज सुनने से मां की मानसिकता स्थिति अच्छी रहती है.

ये भी पढ़ेंमहाकालेश्वर से वैष्णोदेवी तक, महज ₹16,600 में 10 दिनों का पैकेज, IRCTC दे रहा है मौका, कैसे करें बुकिंग

बुरी नजर से बचता है शिशु-

कहते हैं बच्चे के जन्म पर शंखनाद या थाली बजाने से बच्चा बुरी नजर से बचता है. साथ ही यदि बच्चे को बुरी नजर लगी है तो वो उतर जाती है. इससे नकारात्मकता शक्तियां दूर रहती हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top