All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

₹3 रुपये के शेयर ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति, खरीदने को टूट पड़े निवेशक, रॉकेट की स्पीड से भाग रहा स्टॉक

नई दिल्ली: शेयर बाजार (Stock Market) में कई ऐसे चवन्नी शेयर हैं, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इन शेयरों (Stock) ने निवशकों को उनकी उम्मीद से बढ़कर बंपर रिटर्न दिया है। इन शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है। आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं। कभी 3 रुपये के लेवल पर कारोबार करने वाले इस शेयर ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस शेयर में महज 21 हजार रुपये का निवेश करने वाले आज करोड़पति हो गए हैं। इस शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। शेयर को खरीदने की निवेशकों में होड़ लगी हुई है। शेयर बाजार में किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले एक बार आप अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें। ऐसा नहीं करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें– IPO: IREDA के आईपीओ के लिए सितंबर तक ड्राफ्ट पेपर जमा कराएगी सरकार, जानिए पूरी डीटेल

निवेशकों को मिला बंपर रिटर्न

निवेशकों को करोड़पति बनाने वाला यह शेयर ज्योति रेजिन्स एंड एढेसिव्स लिमिटेड (Jyoti Resins and Adhesives Ltd) कंपनी का है। सिंथेटिक रेजिन एढेसिव्स बनाने वाली इस दिग्गज कंपनी (Jyoti Resins and Adhesives Ltd) के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। लॉन्ग टर्म में इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी के शेयरों में 11 फीसदी तक का उछाल आया है। आज कंपनी के शेयर बढ़त के साथ 1,403 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

21 हजार निवेश करने वाले हो गए करोड़पति

ये भी पढ़ेंChatGPT जब नौकरियां खाएगा, तब की कहानी तब देखेंगे, फिलहाल तो उठाएं इसका फायदा और करें कमाई

ज्योति रेजिन्स एंड एढेसिव्स लिमिटेड कंपनी के शेयर साल 2014 में 13 जून को सिर्फ 2.95 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। वहीं आज यानी सोमवार को शेयर का भाव 1,403 हो चुका है। ऐसे में अगर देखें तो अगर किसी ने उस समय ज्योति रेजिन्स एंड एढेसिव्स के शेयरों में निवेश किया होता तो आज यानी 9 वर्षों में वह करोड़पति हो गया होगा। पिछले वर्ष 21 जून 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 699.63 रुपये पर था। इसके बाद तीन महीनों में यह 160 फीसदी बढ़त के साथ 1818.45 रुपये के रेकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top