All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

HDFC के करोड़ों ग्राहकों को झटका, इस काम के ल‍िए देने होंगे ज्‍यादा पैसे; कल से लागू हुआ न‍ियम

hdfc_bank

HDFC Bank MCLR: बैंक की तरफ से रातभर की एमसीएलआर (MCLR) को 15 बीपीएस बढ़ाकर 8.10% कर दिया गया है. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का एक महीने का एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 8.20% पर पहुंच गया है.

HDFC Bank Interest Rate: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी (HDFC Bank) ने अपने ग्राहकों को झटका द‍िया है. अगर आपने भी एचडीएफसी (HDFC Bank) से क‍िसी प्रकार का लोन ले रखा है तो आप पर इसका सीधा असर पड़ेगा. यानी आपको पहले के मुकाबले ज्‍यादा ब्‍याज देना पड़ेगा. एचडीएफसी बैंक की तरफ से मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है. एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार नई दरें 7 जून 2023 से लागू हो गई हैं.

ये भी पढ़ेंDollar vs Rupee: आरबीआई के नीतिगत फैसले के बाद, नरम हुआ करेंसी बाजार, डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे गिरा

बढ़कर क‍ितना हुआ MCLR

बैंक की तरफ से रातभर की एमसीएलआर (MCLR) को 15 बीपीएस बढ़ाकर 8.10% कर दिया गया है. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का एक महीने का एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 8.20% पर पहुंच गया है. इसी तरह तीन महीने की एमसीएलआर 8.50% हो गया है, यह पिछले 8.40% से 10 बेस‍िस प्‍वाइंट ज्‍यादा है.

इसी तरह छह महीने की एमसीएलआर (MCLR) में 5 बेस‍िस प्‍वाइंट का इजाफा हुआ है. इसे 8.80% से बढ़ाकर 8.85% तक कर द‍िया गया है. हालांकि, एक साल से ज्‍यादा अवध‍ि वाली एमसीएलआर में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. आइए लेटेस्‍ट एमसीएलआर पर एक नजर डालते हैं-

ये भी पढ़ें PM Kisan की 14वीं क‍िस्‍त की तारीख फ‍िक्‍स, इस बार इतने लोगों को हो सकता है नुकसान!

एक रात के ल‍िए—8.10%
एक महीने के ल‍िए—8.20%
तीन महीने के ल‍िए—8.50%
छह महीने के ल‍िए—8.85%
एक साल के ल‍िए—9.05%
दो साल के ल‍िए—9.10%
तीन साल के ल‍िए—9.20%

इससे पहले मई में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की तरफ से चुनिंदा अवधियों पर एमसीएलआर (MCLR) रेट को 15 बेस‍िस प्‍वाइंट बढ़ाया गया था. बैंक की तरफ से बढ़ाई गई एमसीएलआर का असर होम लोन लेने वाले ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा. इसका असर केवल पर्सनल लोन और ऑटो लोन लेने वाले ग्राहकों पर ही द‍िखेगा. आपको बता दें आने वाले द‍िनों में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), बैंक ऑफ इंड‍िया (Bank of India) और पीएनबी (PNB) की तरफ से MCLR में इजाफा क‍िया जा सकता है.

ये भी पढ़ें MP News: अब आदिवासियों को साधने में जुटी पार्टियां, बिरसा मुंडा को लेकर कांग्रेस का बड़ा फैसला

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top