All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Summer Drink: गर्मियों में लू लगने से बचाती है शुगरकेन ड्रिंक, पेट की गर्मी निकल जाती है बाहर

Healthy Drink: आज हम आपके लिए शुगरकेन-मिंट मोइतो बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. शुगरकेन-मिंट मोइतो ड्रिंक स्वादिष्ट होने के साथ-साथ आपको इंस्टेंट एनर्जी भी प्रदान करती है, तो चलिए जानते हैं शुगरकेन-मिंट मोइतो कैसे बनाएं.

How To Make Sugarcane-Mint Mojito: गर्मियां आते ही बाजार में आपको गन्ने का जूस मिलने लगता है. गन्ने का जूस विटामिन-सी, ग्लूकोज और इलेक्ट्रोलाइट्स और कई एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. इसलिए गर्मियों में गन्ने का जूस पीने आपको तुरंत ठंडक का एहसास होता है. वहीं इसके सेवन से आपके पेट की गर्मी निकल जाती है जिससे आप गर्मियो में लू से बचे रहते हैं. इसलिए आजतक आपने गन्ने का जूस तो खूब पिया होगा. लेकिन क्या कभी आपने शुगरकेन-मिंट मोइतो ट्राई किया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए शुगरकेन-मिंट मोइतो बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. शुगरकेन-मिंट मोइतो ड्रिंक स्वादिष्ट होने के साथ-साथ आपको इंस्टेंट एनर्जी भी प्रदान करती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Sugarcane-Mint Mojito) शुगरकेन-मिंट मोइतो कैसे बनाएं…..

ये भी पढ़ें– Coconut Water Benefit: रोजाना एक गिलास नारियल पानी पीने से मिलेंग ये फायदे, इन समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

शुगरकेन-मिंट मोइतो बनाने की आवश्यक सामग्री-

शुगरकेन जूस 1 कप 
नींबू का रस 1 
सोडा 1/2 
काला नमक स्वादानुसार 
पत्तियां पुदीना 2-3 

ये भी पढ़ें– Pregnancy Tips: बच्चे पर गहरा असर डालती है प्रेग्नेंसी में आपके सोने की पोजिशन, जानें क्या है सही तरीका

शुगरकेन-मिंट मोइतो कैसे बनाएं? (How To Make Sugarcane-Mint Mojito) 
शुगरकेन-मिंट मोइतो बनाने के लिए आप सबसे पहले एक गिलास लें.
फिर आप पुदीना पत्ती को लेकर अच्छी तरह से कूट लें. 
इसके बाद आप गिलास में नींबू का रस, काला नमक और कुटी पुदीना पत्ती डालें.
फिर आप इसमें सोडा और शुगरकेन जूस डालें.
अब आपका ठंडा-ठंडा शुगरकेन-मिंट मोइतो बनकर तैयार हो चुका है.
इसके बाद आप गिलास को नींबू की स्लाइस से गार्निश करके ड्रिंक को सर्व करें. 

ये भी पढ़ें– Hair Care: बालों में गजब की चमक ला देंगे ये Vitamin C वाले फूड्स, डाइट में जरूर करें शामिल

गन्ने का जूस पीने के चमत्कारी लाभ (Benefits Of Sugarcane Juice)
गन्ने का जूस पीने से आपको तुरंत एनर्जी का एहसास होता है.
गन्ने का जूस लिवर हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होता है.
गन्ने का जूस पीने से आपका पाचन बेहतर बना रहता है. 
गन्ने का जूस कैंसर से लड़ने में मदद करता है. 
गन्ने का जूस डायबिटीज पेशेंट के लिए उपयोगी होता है.
गन्ने का जूस हड्डियों और दांतों को मजबूती प्रदान करता है. 
गन्ने का जूस चेहरे के पिंपल्स और एक्ने के लिए लाभकारी होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. )

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top