All for Joomla All for Webmasters
टेक

7 दिनों की बैटरी और ढेर सारे हेल्थ फीचर्स, इस स्मार्टवॉच में है बहुत कुछ, कीमत 2500 रुपये से कम

अगर आप लंबी बैटरी वाला स्मार्टवॉच चाहते हैं और आपका बजट 2500 रुपये है तो Pebble Cosmos Vogue आपके लिए सही विकल्प हो सकता है। इस वॉच में आपको 7 दिनों की बैटरी मिलती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते कुछ सालों में स्मार्टवॉच का बाजार बहुत बड़ा हो गया है। इस रेस में आगे बढ़ते हुए कंपनियां भी नए नए विकल्प पेश कर रही है। आज हम ऐसे ही एक स्मार्टवॉच के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 2500 रुपये से कम कीमत में मिलती है।

हम Pebble Cosmos Vogue बात कर रहे हैं, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था। पेबल ने भारत में कॉसमॉस वोग स्मार्टवॉच के लॉन्च के साथ अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। यह स्मार्टवॉच जिंक अलॉय बेजेल बॉडी से बनी है, जिसमें डिटैचेबल स्ट्रैप हैं। ये डिटैचेबल स्टैप दो प्रकार की होती हैं, जो चुंबकीय सिलिकॉन स्टैप और मेटेल की स्टैप होती हैं।

ये भी पढ़ेंइंस्टाग्राम रील्स बनाने का भूत पड़ेगा भारी! करनी पड़ सकती है हवालात की सैर, इन जगह पर बनाई रील्स तो टूटेगा कानून

Pebble Cosmos Vogue की कीमत

Pebble Cosmos Vogue स्मार्टवॉच की कीमत 2,499 रुपये है। खरीदार इस स्मार्टवॉच को फ्लिपकार्ट और पेबल वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। स्मार्टवॉच ओब्सीडियन ब्लैक, क्लासिक गोल्ड, जेट ब्लैक और मिडनाइट ब्लू रंगों में आती है।

ये भी पढ़ें– Google का स्टोरेज हो गया फुल, नो टेंशन, इन आसान स्टेप्स में खाली करें अपना क्लाउड स्टोरेज

Pebble Cosmos Vogue के स्पेसिफिकेशंस

  • फीचर्स की बात करें तो Pebble Cosmos Vogue में 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टवॉच एआई-वॉयस सक्षम है और दावा किया जाता है कि यह विजुअल क्लारिटी पेश देती है।
  • स्वास्थ्य संबधित स्मार्टवॉच में पेडोमीटर, कैलोरी काउंटर, हार्ट रेट मॉनिटर, SO2 मॉनिटर और स्लीप मॉनिटरिंग है।
  • पेबल कॉसमॉस स्मार्टवॉच सोशल मीडिया के साथ-साथ SMS के लिए नोटिफिकेशन भी दिखाती है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में एआई वॉयस असिस्टेंट है, जो यूजर्स को आवाज के साथ इसे चलाने में मदद करता है।
  • Pebble Cosmos Vogue स्मार्टवॉच में 240mAh की बैटरी है और यह IP67 सर्टिफाइड है जो इसे वाटर रेसिस्टेंट बनाता है। स्मार्टवॉच को 2 घंटे के भीतर चार्ज करने का दावा किया गया है और यह 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है।

ये भी पढ़ें– सरकारी सुविधाओं के लिए अब नहीं लगता ‘घूस’, एक खोज से आसान हो गई गरीबों की जिंदगी, घर बैठे मिलती है जानकारी

स्मार्टवॉच के अन्य फीचर्स में हैं रेज हैंड अवेक, अलार्म क्लॉक रिमाइंडर, सेडेंटरी रिमाइंडर, कैमरा कंट्रोल, फाइंड फोन, वेदर डिस्प्ले, म्यूजिक प्लेइंग कंट्रोल आदि।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top