All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

NPS से निवेशकों के लिए पैसा निकालना अब होगा और भी आसान, PFRDA लाने जा रहा SWP प्लान

NPS New Rules एनपीएस निवेशकों को भुगतान का एक और विकल्प PFRDA की ओर से दिया जाने वाला है। इससे निवेशकों को 60 वर्ष के बाद पैसा निकालने में मासिक तिमाही छिमाही और वार्षिक आधार पर पैसे निकाल पाएंगे।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए अपने निवेशकों के लिए एसडब्लूपी यानी systematic withdrawal plan लाने जा रहा है। इससे उन NPS निवेशकों को फायदा मिलेगा, जो कि 60 वर्ष पूरे होने के बाद एकमुश्त राशि निकालने का फैसला करते हैं।

ये भी पढ़ेंटॉप-10 कंपनियों में से 6 ने मार्केट कैप में जोडे़ 1.13 लाख करोड़, रिलायंस और HUL को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) के चेयरमैन दीपक मोहंती ने इंटरव्यू में बताया कि ये काफी एडवांस स्टेज होगी। इस तिमाही अंत तक हम इस प्रकार की योजना के साथ आ सकते हैं।

SWP से NPS निवेशकों को कैसे होगा फायदा?

मौजूदा समय नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के सब्सक्राइबर्स 60 वर्ष की उम्र के बाद फंड में एकत्रित हुई राशि का 60 प्रतिशत ही एकमुश्त निकाल सकते हैं। बाकी की बची 40 प्रतिशत राशि पेंशन देने के लिए एनुटी में निवेश कर दी जाती है।

अगर एनपीएस में एसडब्लूपी लागू कर दिया जाता है तो निवेशकों को पहले के मुकाबले पैसा निकालने के ज्यादा विकल्प मिलेंगे। निवेशक मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक भुगतान 75 साल की आयु तक एनपीएस से ले पाएंगे।

ये भी पढ़ेंशेयर बाजार में ठगी से बचना है तो अपनाएं ये तरीका, कभी नहीं होंगे धोखाधड़ी के शिकार

बता दें, SWP काफी हद तक SIP जैसा होता है। SIP में पैसा जमा करना होता है, जबकि SWP में पैसा निकालना होता है।

देश में 10 लाख से अधिक एनपीएस सब्सक्राइबर

मोहंती की ओर से बताया गया कि पेंशन स्कीम का AUM 9.58 लाख करोड़ रुपये का है, जिसमें से एनपीएस का एयूएम 9.29 लाख करोड़ रुपये का और 28,538 करोड़ रुपये का अटल पेंशन योजना का है।

उन्होंन आगे कहा कि इस साल की पहली छिमाही में पेंशन स्कीम का एयूएम 10 लाख करोड़ के आंकड़े को छू सकता है। पिछले साल एनपीएस के सब्सक्राइर्ब्स का आंकड़ा 10 लाख को पार कर चुका है। इसके आने वाले समय में 13 लाख पहुंचने की उम्मीद है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top