All for Joomla All for Webmasters
वायरल

Viral Video: काटकर कर दिए दो टुकड़े, मगर बटन दबाते ही ऑन हो गया मोबाइल | वीडियो

Viral Video: हैरान करने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने मोबाइल के काटकर दो टुकड़े कर दिए, मगर जैसे ही बटन दबाया गया मोबाइल दोबारा ऑन हो गया.

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल है. इस वीडियो में ऐसा कुछ नजर आता है कि आंखों पर सहज भरोसा करना मुश्किल होता है. दरअसल इसमें किसी शख्स ने एक मोबाइल को मशीन से काटकर दो टुकड़े कर दिए. हैरानी होगी जब दो टुकड़े हो चुके मोबाइल का बटन दबाया गया तो ये दोबारा ऑन हो गया. इसकी स्क्रीन दोबारा पहले जैसे ही नजर आने लगी. हिलाकर रख देने वाला ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है और इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंInternational Yoga Day 2023: बच्चों में एकाग्रता की कमी बन रही है परेशानी की वजह, तो इन योगासन से बढ़ाएं फोकस

मोबाइल के कर दिए दो टुकड़े

सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स के हाथ में जियो का कीपैड वाला मोबाइल है. मालूम होता है कि शख्स ने ठीक मोबाइल को बीच से काटने का प्लान बनाया. इसके लिए उसने सबसे पहले एक कागज को मशीन से काटा और उसके ठीक बाद मोबाइल को मशीन के सामने रख दिया. अब शख्स धीरे-धीरे मोबाइल को कि काटना शुरू कर दिया. कुछ ही सेकंड में मोबाइल के दो टुकड़े हो गए.

बटन दबाते ही ऑन हुआ मोबाइल

फ्रेम में अब जो कुछ नजर आता है किसी को भी हिलाने के लिए काफी है. इसमें देख सकते हैं कि मोबाइल के दो टुकड़े करने के बाद शख्स ने इसे अलग-अलग दूरी पर रख दिया. मगर शख्स ने जैसे ही लाल बटन दबाया तो पता चला कि मोबाइल बिल्कुल ठीक है. फ्रेम में ये एक ऐसा दृश्य है जो किसी को भी हिलाकर रख देगा.

ये भी पढ़ें–  गुजरात में थमा बिपारजॉय का कहर, कच्छ में स्थिति सामान्य, सड़कों से हटे उखड़े पेड़ , इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

वीडियो कुछ ही घंटों में हजारों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर ने लिखा कि आखिरकार नोकिया 3310 को मजबूत प्रतिद्वंदी मिल गया. एक कमेंट में लिखा गया कि जियो मोबाइल की बिक्री आसमान पर पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें–  83 साल के ‘अल पचीनो’ की 29 साल की गर्लफ्रेंड ने दिया बेटे को जन्म, रखा ये नाम

ऐसे ही एक यूजर ने इसे काला जादू बताया तो किसी ने एडिट वीडियो बताया है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि ये सब ग्रीन क्लॉथ एडिटिंग का कमाल है. वीडियो इंस्टाग्राम पर funtaap नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top