All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

अरबों की मालकिन हैं RRR स्टार की पत्नी, इस बड़े बिजनेस घराने की हैं बेटी, नेटवर्थ में पति से पीछे नहीं

Upasana Kamineni Net Worth: फिल्म आरआरआर के बाद देश ही नहीं पूरी दुनिया में राम चरण तेजा ने अपनी एक्टिंग का डंका बजवाया. वह केवल एक्टिंग ही नहीं बिजनेस में भी सफल हैं. हालांकि, आज हम उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी के बारे में बात करेंगे जो खुद के एक सफल बिजनेस वुमेन हैं. वह कई कंपनियों के शीर्ष मैनेजमेंट का हिस्सा हैं. वह नेटवर्थ के मामले में अपने पति के कंधे से कंधा मिलाती दिखती हैं

ये भी पढ़ेंअगले महीने हो सकती है GST Council की बैठक, फर्जी जीएसटी पंजीकरण पर रोक लगाने के लिए किए जाएंगे उपाय

उपासना कामिनेनी और राम चरण की नेटवर्थ करीब 2500 करोड़ रुपये है. इसमें से उपासना की खुद की नेटवर्थ 1130 करोड़ रुपये है. वहीं, राम चरण की नेटवर्थ 1370 करोड़ रुपये है. उपासना के एक बेहद बड़े बिजनेस घराने से ताल्लुक रखती हैं. उत्तर भारत में यह बात बहुत कम लोगों को ही पता है.

उपासना के नाना का नाम प्रताप. सी. रेड्डी है. वह अपोलो हॉस्पिटल के चेयरमैन हैं. अपोलो भारत की पहली हॉस्पिटल चेन है. उनके नाना 21000 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. उनके नाना देश के 100 बड़े अरबपतियों में शामिल हैं. उपासना अपोलो हॉस्पिटल्स की वाइस प्रेसिडेंट हैं. उनकी मां शोभना अपोलो हॉस्पिटल की एग्जिक्यूटिव वाइस चेयरपर्सन हैं.

ये भी पढ़ें– 7% का ब्याज Saving Account पर, इन बैंकों में मिल रहा है दमदार ब्याज

उपासना ने इंटरनैशनल बिजनेस मार्केटिंग और मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने पढ़ाई के बाद फैमिली बिजनेस जॉइन किया. उपासना अपोलो हॉस्पिटल्स में ऊंचे पद पर होने के अलावा ‘बी पॉजिटिव’ नामक मैगजीन की एडिटर-इन-चीफ भी हैं.

अगर आप इंश्योरेंस कंपनियों के बारे में जानते हैं तो आपने TPA का नाम सुना होगा. यह फेमिली हेल्थ प्लान इंश्योरेंस कंपनी है. उपासना इस कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उपासना के पिता भी एक बिजनेसमैन हैं. उनका नाम अनिल कामिनेनी है और वह KEI समूह के संस्थापक हैं. उपासना इस कंपनी के भी बोर्ड का हिस्सा हैं. हालांकि, यह एक स्ट्राइक ऑफ कंपनी है.

ये भी पढ़ें– IIT से पढ़ाई, धनकुबेर से कम नहीं Google के सीईओ, सुंदर पिचाई की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग

उपासना कामिनेनी की राम चरण की शादी 2012 में हुई थी. उनकी शादी को 11 साल हो चुके हैं. उपासना और राम चरण अपने पहले बच्चे के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं. आपको बता दें कि राम चरण भी दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी के बेटे हैं.

ये भी पढ़ें– भारतीय कंपनियों पर साइबर हमले का बढ़ा खतरा, पिछले साल 91 प्रतिशत ऑर्गेनाइजेशन हुए शिकार, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

खबरों के मुताबिक, फैमिली बिजनेस में आने से पहले उपासना एक फैशन डिजाइनर बनना चाहती थीं. हालांकि, उन्होंने यह फैसला बदल लिया और पहले हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में उतरीं. उसके बाद उन्होंने हैदराबाद में अपोलो हॉस्पिटल को जनरल मैनेजर के तौर पर जॉइन कर लिया. उपासना को उनके परोपकारी कामों के लिए भी जाना जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top