All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

आदिपुरुष चारों खाने चित, अब ओम राउत को है नितेश तिवारी की ‘रामायण’ का इंतजार, बोले- हमें ये फिल्म लोगों को…

Om Raut Reaction On Nitesh Tiwari Directed Ramayana: डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) की फिल्म ‘आदिपुरुष‘ रिलीज के बाद से विवादों में घिरी है. फिल्म को दर्शकों से बेहद खराब रिव्यू मिले हैं. दर्शकों ने फिल्म को सिरे से नकार दिया है. इस बीच महाकाव्य रामायण पर आधारित एक और फिल्म बनने जा रही है, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के लीड रोल में नजर आने की चर्चा है.

मुंबईः डायरेक्टर ओम राउत ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का जब से पहली बार टीजर जारी किया है, तभी से मुश्किलें उनके पीछे पड़ी हैं. फिल्म के डायलॉग से लेकर किरदारों के लुक तक पर बवाल मचा हुआ है. प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म से जुड़े विवाद हैं कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे. फिल्म के डायलॉग्स, स्क्रीनप्ले से लेकर VFX तक की आलोचना हो रही है. महाकाव्य रामायण पर आधारित आदिपुरुष को लेकर विवाद कम नहीं हुए हैं कि इस बीच रामायण पर आधारित एक और फिल्म के चर्चे शुरू हो गए हैं, जिसमें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को कास्ट किए जाने की चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ेंATM Card: एटीएम कार्ड पर छपे 16 अंकों में छिपी होती है खास जानकारी, क्या आपको पता है इनका मतलब?

ओम राउत ने अब नितेश तिवारी की इस अपकमिंग फिल्म पर प्रतिक्रिया दी है. ओम राउत का कहना है कि वे इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नितेश तिवारी कई बार ये बात कह चुके हैं कि रामायण उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. चर्चा है कि इस पर काम भी शुरू हो गया है और फिल्म की कास्टिंग भी शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि फिल्म में राम के किरदार में रणबीर कपूर और माता सीता के किरदार में आलिया भट्ट को लिया जा रहा है. बस मामला रावण की कास्टिंग पर अटका हुआ है.

इस बीच ओम राउत ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में नितेश तिवारी की फिल्म पर प्रतिक्रिया दी. ओम राउत कहते हैं- ‘नितेश बहुत बढ़िया डायरेक्टर हैं और मेरे बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. मैंने उनकी दंगल देखी है, जो हमारे देश की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है. उस फिल्म में सबकुछ जबरदस्त है. आमिर सर की एक्टिंग से लेकर नितेश सर की राइटिंग और डायरेक्शन तक, सब बेहतरीन है.’

ये भी पढ़ें– PAN-Aadhar Linking Deadline: पैन को आधार से लिंक करने के लिए कैसे भरें पेनाल्टी, जानें- क्या है स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस?

‘हर राम भक्त की तरह मैं भी नितेश तिवारी की फिल्म का इंतजार कर रहा हूं. रामायण, प्रभु श्री राम और उनसे जुड़े किसी भी मसले पर चाहे जितनी भी फिल्में बने, चाहे जो बनाए, हम सब उनके साथ खड़े रहेंगे. ये बहुत ही जरूरी है. क्योंकि, ये हमारे महान देश का इतिहास है. हमें ये कहानी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहिए. जितना हो सके हमें लोगों को ये फिल्म दिखानी चाहिए.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top