All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Multibagger Stock: 3 महीने में पैसा डबल, एक महीने में 4 साल की एफडी को मात, कमाल का है ये रेलवे स्टॉक

stock

अपनी बचत को निवेश करने के मामले में लोगों की पसंद अलग-अलग होती है. पारंपरिक तौर पर लोग सोना या बैंकों में पैसे लगाना पसंद करते हैं, लेकिन बदलते समय के साथ लोगों की पसंद बदल रही है. अब इन्वेस्टर्स का एक ऐसा वर्ग उभरा है, जो ज्यादा रिटर्न पाने के लिए ज्यादा रिस्क उठाने को तैयार रहता है. ऐसे इन्वेस्टर्स को सबसे ज्यादा पसंद आता है शेयर बाजार (Share Market) और वे अक्सर मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger Stocks) की तलाश करते रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसे मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने चंद महीनों में ही हैरान करने वाली तेजी दिखाई है.

ये काम करती है कंपनी

ये भी पढ़ेंStock Market Update: थम गया दो दिन की तेजी का सिलसिला, आज निवेशकों के डूबे 2 लाख करोड़ से ज्यादा

हम बात कर रहे हैं रेलवे सेक्टर से जुड़े स्टॉक जुपिटर वैगन्स लिमिटेड (Jupiter Wagons Ltd) की. यह कोलकाता में मुख्यालय वाली कंपनी है, जिसके ग्राहकों में भारतीय रेलवे (Indian Railway) का नाम सबसे प्रमुख है. यह प्राइवेट कंपनी रेलवे के विभिन्न प्रकार के डिब्बे बनाती है. इसके अलावा यह कंपनी रेलवे के डिब्बों के कल-पुर्जे भी बनाती है. कंपनी की स्थापना साल 2006 में हुई थी और अभी इसका बिजनेस काफी बड़ा हो चुका है.

बुलेट की रफ्तार से भाग रहा शेयर

रेलवे के डिब्बे बनाने वाली इस कंपनी का स्टॉक (Jupiter Wagons Share) शेयर बाजार में बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहा है. इसकी तेजी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इसने महज 3 महीने में अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को डबल कर दिया है. वहीं बैंकों की एफडी से तुलना करें तो इसने महज एक महीने में चार साल के रिटर्न को मात दे दी है. पिछले एक महीने में इसमें 32 फीसदी की तेजी आई है, जबकि ज्यादातर बैंक एफडी पर 8 फीसदी सालाना से कम ब्याज ऑफर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें– Stocks in News: फोकस में रहेंगे Shriram Finance, TCS, NMDC, NTPC समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

लगातार दे रहा बढ़िया रिटर्न

यह रेलवे स्टॉक लगातार शानदार परफॉर्म कर रहा है. आज के कारोबार में यह करीब डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 156.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है, लेकिन बीते 5 दिनों में इसका भाव 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. इसी तरह पिछले एक महीने में इसमें करीब 32 फीसदी की और पिछले 6 महीने में करीब 68 फीसदी की तेजी आई है. इस साल यह अभी तक करीब 60 फीसदी के फायदे में है.

3 साल में इतना चढ़ा भाव

ये भी पढ़ें– ये PSU शेयर 1 साल में दे सकता है 59% रिटर्न, सरकार के फैसले से स्‍टॉक में बढ़ी सरगर्मी; देखें टारगेट

पिछले 1 साल में यह शेयर 205 फीसदी ऊपर गया है. वहीं पिछले 3 साल में इसका भाव महज 13 रुपये के स्तर से करीब 1100 फीसदी चढ़ा है. अभी से करीब 3 महीने पहले 28 मार्च को इसके एक शेयर का भाव 86 रुपये के आस-पास था, जो अभी 156 रुपये को पार कर चुका है. इस तरह जुपिटर वैगन्स के शेयरों के भाव बीते 3 महीने करीब दो गुणा हो गए हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top