All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

ये PSU शेयर 1 साल में दे सकता है 59% रिटर्न, सरकार के फैसले से स्‍टॉक में बढ़ी सरगर्मी; देखें टारगेट

Top PSU Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने कोल इंडिया के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. बीते एक साल में शेयर में करीब 23 फीसदी का उछाल आ चुका है.

Top PSU Stocks to Buy: सरकारी कंपनी कोल इंडिया के शेयर में बुधवार को (21 जून) पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिल रहा है. हाल ही में सरकार ने कोल इंडिया के करीब 92.44 लाख शेयर अपने कर्मचारियों को ऑफर फार सेल (OFS) के जरिए बेचने का ऐलान किया. वहीं, ई-ऑक्‍शन कीमतों में तेज गिरावट आई है. इसके चलते कोल इंडिया के शेयर में मूवमेंट आया है. ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने कोल इंडिया के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. बीते एक साल में शेयर में करीब 23 फीसदी का उछाल आ चुका है.

ये भी पढ़ेंInternational Yoga Day 2023: बच्चों में एकाग्रता की कमी बन रही है परेशानी की वजह, तो इन योगासन से बढ़ाएं फोकस

Coal India: मिल सकता है 59% रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने कोल इंडिया पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 361 रुपये रखा है. 20 जून 2023 को शेयर का भाव 227 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 59 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. बीते 1 साल का रिटर्न करीब 23 फीसदी है. BSE पर कोल इंडिया का 52 हफ्ते का हाई 263.30 और लो 174.90 है. इसका मार्केट कैप 1,40,417.76 करोड़ रुपये है. 

Coal India: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

नुवामा का कहना है कि कोल इंडिया में सरकार की ओर से शेयर बिक्री और ई-ऑक्‍शन कीमतों में गिरावट से कंपनी के शेयर में उठापटक तेज हुई है. अप्रैल 2023 में औसत ई-ऑक्‍शन प्रीमियम करीब 137 फीसदी से घटकर जून 2023  में 55 फीसदी पर आया गया. ऐसा इसलिए क्‍योंकि ई-नीलामी में वॉल्‍यूम बढ़ गया जबकि कोयले की ग्‍लोबल कीमतों में कमी आई है.

ब्रोकरेज का मानना है कि ई-नीलामी की कीमतों में गिरावट सीमित है. क्‍योंकि कोल इंडिया के भाव ग्‍लोबल कीमतों कीमतों की तुलना में डिस्‍काउंट पर हैं. ई-ऑक्‍शन की कीमतों में गिरावट को देखते हुए कोल इंडिया का FY24E EBITDA 6 फीसदी घटाया है. हालांकि FY25E EBITDA को बिना बदलाव बनाए रखा है. ब्रोकरेज ने स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. टारगेट 365 से घटाकर 361 रुपये किया है.

ये भी पढ़ेंआज से पब्लिक के लिए खुल गया HMA Agro का आईपीओ, जानिए इसकी 5 मुख्य बातें

 (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top