All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IRCTC Tour Package: भारत गौरव ट्रेन से करें 7 ज्योतिर्लिंगों और शिरडी साईं बाबा के दर्शन, इन स्टेशनों से कर सकेंगे बोर्डिंग, जानें खर्च

IRCTC Tour Package: अगर आप जुलाई के महीने में धार्मिक यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार पैकेज लेकर आया है. आईआरसीटीसी आपको 7 ज्योतिर्लिंगों और शिरडी साईं बाबा के दर्शन का मौका दे रहा है. आइए जानते हैं किराया और टूर पैकेज से जुड़ी जरूरी डिटेल्स.

जबलपुर. भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) टूरिस्ट स्थानों की यात्रा के साथ-साथ धार्मिक स्थलों के दर्शन का भी मौका देता है.अब इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने के लिए किफायती पैकेज लॉन्च किया है. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) से आपको स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, 7 ज्योतिर्लिंग और शिरडी साईं बाबा दर्शन के लिए ले जाया जाएगा.

ये भी पढ़ें– Income Tax बचाना चाहते हैं तो यहां लगाएं पैसा, एक रुपये भी नहीं भरना पडे़गा टैक्स

पूरे पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति किराया 19,300 रुपये से शुरू है. इस यात्रा की शुरुआत मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन से होगी. इसके अलावा यात्री जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, शुजालपुर, उज्जैन, देवास, इंदौर और रतलाम स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे. इस यात्रा की शुरुआत 18 जुलाई, 2023  को होगी.

ये भी पढ़ें– वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी, SBI ने बढ़ाई WeCare की डेडलाइन, जानें इस स्पेशल एफडी स्कीम से जुड़ी खास बातें

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- 7 Jyotirling Yata By Bharat Gaurav Train (NZBG21)
डेस्टिनेशन कवर- द्वारका, सोमनाथ, नासिक, शिरडी, औरंगाबाद, परली, परभणी, पुणे और केवड़िया
टूर की अवधि- 11 दिन/10 रात
ट्रैवलिंग मोड- भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
प्रस्थान की तारीख- 18 जुलाई, 2023

कितना लगेगा किराया?
कैटेगरी के मुताबिक टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. अगर स्लीपर में सफर करते हैं तो आपको 19,300 रुपये प्रति व्यक्ति चुकाने होंगे. अगर थर्ड एसी में सफर करते हैं तो 31,500 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा.

ये भी पढ़ें– RBI गवर्नर ने बताया कब कम होगा लोगों पर EMI का बोझ, वित्त वर्ष में 6.5% की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था

इन जगहों पर घूमाया जाएगा-
द्वारका- द्वारकाधीश मंदिर, बेट द्वारका मंदिर और नागेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग मंदिर.
सोमनाथ- सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर.
नासिक- त्र्यंबकेश्वर शिव ज्योतिर्लिंग मंदिर.
शिरडी- शिरडी मंदिर
औरंगाबाद- घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर
परली- परली वैजनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर
परभणी- औंधा नागनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर
पुणे- भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर
केवड़िया- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top