All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

ICICI Securities की डीलिस्टिंग को मंजूरी, कंपनी के 100 शेयर के बदले मिलेंगे ICICI Bank के 67 शेयर

icici_bank

ICICI Securities Delisting: ICICI Securities की डीलिस्‍टंग को बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. शेयरहोल्डर्स को ICICI सिक्‍युरिटीज के 100 शेयरों के बदले  ICICI बैंक  के 67 शेयर मिलेंगे. डीलिस्टिंग के बाद यह ICICI बैंक की 100 फीसदी सब्सिडियरी बन जाएगी. इससे दोनों कंपनियां को कैपिटल तौर पर मजबूत होने की उम्मीद है. शेयर एक्सचेंज रेश्यो 23 जून के बाजार मूल्य के आधार पर किया गया है. डीलिस्टिंग को लेनदारों, शेयरधारकों, RBI, NCLT और एक्सचेंज की मंजूरी मिलनी बाकी है. 

ये भी पढ़ें– OnePlus 12: 50MP कैमरा और OLED स्क्रीन के साथ जल्द एंट्री करेगा ये धांसू फोन, मिलेगी 100W की सुपरवूक चार्जिंग

IPO से अबतक सालाना सिर्फ 3.5% का रिटर्न

ICICI Securities का IPO मार्च 2018 में 520 रुपये पर आया था. शेयर की लिस्टिंग 431 रुपये के भाव पर हुई थी. IPO से अबतक सालाना सिर्फ 3.5 फीसदी का रिटर्न रहा है. FY18-FY23 के दौरान ICICI बैंक की बुक वैल्यू 1.8x और ICICI सिक्योरिटीज की बुक वैल्यू 3.4x है. FY18-23 से ICICI सिक्योरिटीज का प्रति शेयर बुक वैल्यू 238% बढ़ा है. ICICI सिक्योरिटीज में 31 मार्च 2023 तक ICICI बैंक की होल्डिंग 74.85 फीसदी और पब्लिक की हिस्‍देारी 25.15 फीसदी है. 

बता दें, LIC की कंपनी में 2.58% हिस्सेदारी है. LIC के निवेश का औसतन भाव 720 रुपये है. 7% ब्याज के साथ भाव 790 रुपये होता है. IPO से अभी तक ICICI Securities की आमदनी 84 फीसदी और मुनाफा 100 फीसदी बढ़ा है. 

ICICI सिक्योरिटीज में LIC की हिस्सेदारी

ये भी पढ़ें– Upcoming IPO: इलेक्ट्रिक कंपनी से लेकर ड्रोन मेकर तक, अगले हफ्ते बाजार में दस्तक देने जा रहे हैं ये आईपीओ

तिमाही   हिस्सेदारी
31 मार्च 20232.58%
31 दिसंबर 20222.32%
31 दिसंबर 20212.32%
30 सितंबर 20211.35%
30 जून 2021NO NAME

ICICI सिक्योरिटीज: IPO से अभी तक आय, मुनाफा 

ये भी पढ़ें– Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card: बिल पेमेंट्स पर 2% तो UPI पेमेंट पर मिलेगा 1% कैशबैक, जानें कार्ड के फीचर्स

आयमुनाफा
FY23₹3416 Cr₹1118 Cr
FY18₹1861 Cr₹553 Cr
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top