All for Joomla All for Webmasters
टेक

Youtube ने दी चेतावनी! विज्ञापन देखो या पैसे दो, बात न मानने पर नहीं देख पाएंगे कोई वीडियो

youtube

Youtube Ad Blokcer: यूट्यूब अपने यूज़र्स के साथ सख्ती कर रही है, जो विज्ञापनों को रोकने के लिए एड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं. कंपनी ने चेतावनी दी है कि अगर वह ऐसा करते हैं तो उनके लिए कंटेंट को ब्लॉक कर दिया जाएगा.

Youtube: यूट्यूब पर विज्ञापन देखना किसी को पसंद नहीं होता है, और यही वजह है कि कुछ लोग ऐड-ब्लॉकर का इस्तेमाल करते हैं. ऐड-ब्लॉकर टूल से वीडियो के बीच मौजूद विज्ञापन नहीं दिखाई देते हैं. लेकिन अब यूट्यूब ने इसपर कड़ी कार्यवाही करने का रुख कर लिया है. कंपनी ने कंफर्म किया है कि वह इंटरनली एक फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जो यूज़र्स को वीडियो ऐप पर ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल करने से रोकेगा.

ये भी पढ़ें– अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2 GB डाटा हर रोज पूरे 84 दिनों तक, Jio के इस प्लान के आगे बाकी प्लान्स हैं फीके

ब्लीपिंग कंप्यूटर की रिपोर्ट के मुताबिक कई यूज़र्स ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट (Reddit) पर स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है, जिसमें देखा गया है कि उन्हें पॉप-अप के ज़रिए चेतावनी मिली है. स्क्रीनशॉट से मालूम हुआ कि यूट्यूब का कहना है कि अगर यूज़र ने ऐड ब्लॉकर को बंद नहीं किया को तीन वीडियो के बाद उनका प्लेयर ब्लॉक कर दिया जाएगा.

चेतावनी में कहा गया है जब तक कि यूज़र्स अपने ऐड ब्लॉकर को डिसेबल नहीं करते हैं, तब तक उनके लिए कंटेंट ब्लॉक कर देगा. यानी कि वह YouTube प्लेटफॉर्म पर वीडियो नहीं चला सकेंगे.

ये भी पढ़ें– Twitter New Rules: बिना साइन इन नहीं देख सकेंगे ट्वीट, एलन मस्क ने दी जानकारी

द वर्ज की रिपोर्ट में बताया गया है कि एक YouTube प्रवक्ता ने कहा, ‘हम ग्लोबल लेवल पर एक छोटा सा एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं जो विज्ञापन ऐड ब्लॉकर इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स से YouTube पर विज्ञापनों की अनुमति देने या YouTube प्रीमियम इस्तेमाल करने का आग्रह करता है.

सेवा की शर्तों का है उल्लंघन
बताया गया कि Ad Blocker यूट्यूब के सेवा की शर्तों का उल्लंघन करते हैं. Google के स्वामित्व वाले YouTube ने कहा कि प्रभावित यूज़र्स को ‘बार-बार नोटिफिकेशन’ मिलेगा जो उन्हें प्लेटफॉर्म पर विज्ञापनों की अनुमति देने के लिए कहेगा.

ये भी पढ़ें– अब मेट्रो स्टेशन की भीड़-भाड़ की नहीं होगी टेंशन, Delhi Metro की ये सुविधा मजेदार बना देगी आपकी यात्रा

ऐसा देखा गया है कि यूट्यूब पर कुछ समय में विज्ञापन काफी लंबे होने लगे हैं और ज़्यादातर ऐड्स के साथ स्किप बटन भी नहीं दिया जाता है. पहले छोटी वीडियो के साथ भी स्किप का बटन मिल जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है. यही वजह से है कि यूज़र्स ऐड से परेशान होकर Ad Blocker का इस्तेमाल करते हैं.

बता दें कि कंपनी अपने यूज़र्स को ऐड फ्री एक्सपीरिएंस देने के लिए प्रीमियम मेंबरशिप प्रदान करती है, जिसमें वीडियो के साथ ऐड नहीं दिखाई देते हैं. भारत में YouTube प्रीमियम प्लान की कीमत 129 से शुरू होती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top