All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

72 Hoorain : मेकर्स के खिलाफ शख्स ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, फिल्म को बताया मुस्लिमों के खिलाफ

72 Hoorain : शिकायत पर अभी फिल्म मेकर्स की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन ये पहली फिल्म नहीं जो रिलीज से पहले ही विवादों का सामना कर रही है.

72 Hoorain Controversy : बॉलीवुड फिल्म ’72 हूरें’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर चुकी है. ‘द केरल स्टोरी’ की तरह इस फिल्म पर भी मुस्लिम समुदाय द्वारा उनकी छवि को खराब करने का आरोप लगाया गया है. इस सिलसिले में अब मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में ’72 हूरें’ के निर्माताओं और निर्देशक के खिलाफ एक शिकायत भी दी गई है. फिल्म के खिलाफ पुलिस स्टेशन पहुंचे शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि ’72 हूरें’ में मुस्लिम समुदाय की गलत छवि दिखाई गई है. हालांकि इस शिकायत पर अभी फिल्म मेकर्स की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन ये पहली फिल्म नहीं जो रिलीज से पहले ही विवादों का सामना कर रही है.

ये भी पढ़ें– HMA Agro Industries IPO Listing: NSE पर 7 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ स्टॉक, जानें- अन्य डीटेल्स

गौतलब है कि इसी तरह का विवाद अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केलर स्टोरी’ को लेकर भी खड़ा हुआ था, फिल्म को बैन कराने तक की मांग हुई थी. हालांकि ‘द केलर स्टोरी’ दुनियाभर में रिलीज हुई और कमाई के मामले में भी कई रिकॉर्ड बनाए. अब ’72 हूरें’ को लेकर भी ऐसा ही कुछ माहौल देखने को मिला रहा है. फिल्म 72 हूरों की उस कल्पना पर आधारित है, जिसका लालच देकर आतंवाद के सरगना, दुनियाभर में आतंकवादी तैयार करते हैं. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दे दिया है, इसके अलावा ’72 हूरें’ की स्पेशल स्क्रीनिंग दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में भी दिखाई जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top