All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Punjab National Bank ने IVR आधारित UPI 123PAY किया लॉन्च, चुटकियों में बिना इंटरनेट के हो जाएगा लेनदेन

PNB

Punjab National Bank ने इंटरनेट का उपयोग न करने वाले ग्राहकों के लिए IVR आधारित UPI 123PAY को लॉन्च कर दिया है। इससे उन यूजर्स के लिए डिजिटल लेनदेन कराना मुमकिन हो जाएगा जो फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। ये कई भारतीय भाषाओं के साथ आता है। आइए जानते हैं विस्तार से इसके बारे में…

ये भी पढ़ें Gold-Silver Price Today: रांची सर्राफ़ा बाजार में सोने और चांदी के बढ़े दाम, यह है लेटेस्ट भाव

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक की ओर से IVR आधारित यूपीआई सर्विस UPI123PAY को लॉन्च कर दिया गया है। ये सेवाएं देश के डिजिटल पेमेंट के विजन 2025 तक कैशलैस और कार्डलैस सोसायटी बनाने के लक्ष्य के तहत की गई है। ये बात पंजाब नेशनल बैंक की ओर से जारी किए गए एक बयान में कही गई।

IVR आधारित UPI 123PAY एक काफी उन्नत प्रकार का डिजिटल सिस्टम है, जिसमें भुगतान करने के लिए आपके पास इंटरनेट होना जरूरी नहीं है। केवल कोई व्यक्ति बिना इंटरनेट के या फिर कम इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले इलाकों में आसानी से तेजी से लेनदेन कर सकता है। इसकी मदद से कीपैड वाले फोन से भी यूपीआई लेनदेन बिना इंटरनेट के हो सकता है।

एनपीसीआई की ओर से यूपीआई को ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाने के लिए UPI 123PAY बनाया गया है। इसके जरिए आसानी से फीचर फोन रखने वाला यूजर भी डिजिटल लेनदेन कर सकता है। एक अनुमान के मुताबिक, देश में आज भी करीब 40 करोड़ से ज्यादा फीचर फोन यूजर्स हैं, जो स्मार्टफोन का उपयोग नहीं कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें– सुजलॉन के शेयर नए उच्चतम स्तर से आए नीचे, एक साल में मल्टीबैगर स्टॉक 201% बढ़ा; साल 2023 में 71 फीसदी चढ़ा

UPI 123PAY की पहुंच ज्यादा से ज्यादा लोगों तक करने के लिए इसे कई भारतीय भाषाओं में शुरू किया गया है, जिससे कोई भी आसानी से इसको समझ सकता है।

यूपीआई की शुरुआत कब हुई?

यूपीआई की शुरुआत 2016 में हुई थी। इसकी मदद से कोई भी चुटकियों में बिना किसी देरी के आसानी से लेनदेन कर सकता है। इस कारण ये बीते कुछ सालों में गांवों से लेकर शहरों तक में काफी लोकप्रिय हो गया है।

ये भी पढ़ें Gold-Silver Price Today: रांची सर्राफ़ा बाजार में सोने और चांदी के बढ़े दाम, यह है लेटेस्ट भाव

एनपीसीआई के आंकड़ों के मुताबिक, जून में यूपीआई के जरिए कुल 9.33 अरब ट्रांजैक्शन हुए थे, जिसमें करीब 14.75 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top