All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Monsoon Update: यूपी, दिल्ली और बिहार समेत इन राज्यों में चार दिन जमकर बरसेंगे बादल, पढ़ें अपने राज्य का हाल

rain

Weather Update Today मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं 11 और 12 जुलाई को तेज बारिश होने से दिल्लीवासियों को उमस से भी राहत मिलेगी। यूपी और उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी की राजधानी लखनऊ और गाजियाबाद में आज भी वर्षा हो सकती है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Weather Update Today मानसून की बारिश ने देश के सभी राज्यों में दस्तक दे दी है। बिहार, गुजरात और असम के कई इलाकों में तो बारिश से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। इस बीच IMD ने अगले चार दिनों के लिए राजधानी दिल्ली, यूपी और कई और राज्यों के लिए नया अलर्ट जारी किया है। 

ये भी पढ़ें– बिहार में बारिश के बाद वज्रपात का कहर, 8 जिलों में 15 लोगों की मौत, CM ने जताया शोक, मुआवजा देने का दिया निर्देश

Delhi-NCR में 2 दिन जमकर होगी बारिश

आज भी दिल्ली (Delhi Weather Today) में इंद्र देवता मेहरबान रहने वाले हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं, अगले 5 दिन तक दिल्ली में बारिश होने का अनुमान है, जिससे दिल्ली के तापमान में बड़ी गिरावट आएगी।

11 और 12 जुलाई को तेज बारिश होने से दिल्लीवासियों को उमस से भी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें– पूर्वोत्तर भारत के 142 सीटों पर बीजेपी की नजर, 12 राज्यों के पार्टी नेताओं के साथ बड़ी बैठक

UP-उत्तराखंड में होगी भारी बारिश

यूपी और उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी की राजधानी लखनऊ और गाजियाबाद में आज भी वर्षा हो सकती है। बारिश से तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी।

उत्तराखंड के नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। बता दें कि राज्य के कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर है और कई जगह भूस्खलन देखने को मिला है।

बिहार के पांच जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा

बिहार में अगले चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो राज्य के पांच जिलों  किशनगंज, पूर्णिया, बांका, कटिहार और भागलपुर में भारी वर्षा हो सकती है।

आज पटना,  बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, मुंगेर, नवादा व दक्षिण पूर्व भाग के भागलपुर, बांका और खगड़िया जिले में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें– आ गई चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग की तारीख, 14 जुलाई को रचा जाएगा इतिहास, चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग की तैयारी

मध्यप्रदेश-राजस्थान समेत इन राज्यों में भी अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक मध्यप्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल, छत्तीसगढ़,  सिक्किम,  झारखंड, विदर्भ और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।

कर्नाटक में नाले में बहा व्यक्ति

कर्नाटक में भी भारी बारिश हो रही है। दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया में एक पुलिया पार करते समय नारायण नामक 45 वर्षीय व्यक्ति नाले में बह गया। पुलिस कर्मियों, अग्निशमन अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने उसकी तलाश और बचाव के लिए अभियान चलाया लेकिन भारी पानी के बहाव के कारण उसका पता नहीं लग सका।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top