All for Joomla All for Webmasters
समाचार

बिहार में बारिश के बाद वज्रपात का कहर, 8 जिलों में 15 लोगों की मौत, CM ने जताया शोक, मुआवजा देने का दिया निर्देश

Bihar Weather News: राज्य के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के कारण 4 जुलाई से 5 जुलाई के बीच 15 लोगों की मौत हो गयी. आकाशीय बिजली गिरने के कारण सबसे अधिक मौत बिहार के रोहतास जिले में हुई है, जहां वज्रपात के कारण 5 लोगों की जान चली गयी है.

ये भी पढ़ेंदेश के इन इलाकों में 1901 के बाद से सबसे गर्म महीना रहा जून

पटना. बिहार में बीते एक हफ्ते से हो रही बारिश के बीच अब वज्रपात का कहर देखने को मिल रहा है. राज्य के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के कारण 4 जुलाई से 5 जुलाई के बीच 15 लोगों की मौत हो गयी. आकाशीय बिजली गिरने के कारण सबसे अधिक मौत बिहार के रोहतास जिले में हुई है, जहां वज्रपात के कारण 5 लोगों की जान चली गयी है.

वहीं रोहतास के अलावा खगड़िया में 1, कटिहार में 2, गया में 2, जहानाबाद में 2, कैमूर में 1, बक्सर और भागलपुर में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है.  बताया जा रहा है कि 5 जुलाई यानि मंगलवार की देर शाम तक 9 लोगों की मौत हुई थी, वहीं इसके बाद बुधवार की शाम तक 6 लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने के कारण हो गयी.

ये भी पढ़ेंना थकेंगे, ना रुकेंगे… ताबड़तोड़ दौरे में चार राज्यों को हजारों करोड़ वाली योजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी

वज्रपात के कारण लोगों की मौत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने जाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से घर में रहने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें, आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घर में रहें, सुरक्षित रहें.

ये भी पढ़ेंजिस बकरे की दी बलि, उसी की आंख ने ले ली शख्स की जान, कैसे?

वहीं इसी बीच आपदा प्रबंधन विभाग वज्रपात को लेकर अलर्ट किया गया है. लोगों से अपील की गयी है कि तेज बारिश और वज्रपात के दौरान घर से बाहर नहीं निकलें. बता दें, बीते एक हफ्ते से जारी बारिश की बीच वज्रपात के कारण लोगों की मौत हो गयी है. बीते शुक्रवार को नवादा जिले में भी वज्रपात के कारण 3 लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं इस घटना में 4 लोग झुलस गए थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top