All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railway: रेलवे अब यह काम भी करेगा, स्टेशन के बारे में जानकारी देने के साथ सही जगह भी बताएगा!

Indian Railway: इंडियन रेलवे IRCTC वेबसाइट/मोबाइल ऐप में नए फीचर्स शामिल किया है. नई सुविधाएं पर्यटन स्थलों (Tourist Place) के नजदीक स्थित स्टेशनों के बारे में जानकारी देगी!

ये भी पढ़ें:-Air India की फ्लाइट में मोबाइल हुआ ब्लास्ट, उदयपुर में करानी पड़ी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

Indian Railway Update: इंडियन रेलवे IRCTC वेबसाइट/मोबाइल ऐप में नए फीचर्स शामिल किया है. नई सुविधाएं पर्यटन स्थलों (Tourist Place) के नजदीक स्थित स्टेशनों के बारे में जानकारी देगी और टिकट बुकिंग प्रॉसेस को आसान बनाएंगी. साथ ही सही स्थानों के चुनाव में भी यात्रियों की सहायता करेगी.

बता दें, समय-समय पर रेलवे यात्रियों के सुविधा के लिए फीचर्स को अपडेट करती है. अभी हाल ही में जनरल बोगी में यात्रा करने वाले लोगों को अब खानेपीने को लेकर कोच के सामने इकोनॉमी मील्स (Economy Meals) स्टॉल लगाने के बारे में घोषणा की थी.

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, भोजन और किफायदी बोतलबंद पानी उपलब्ध कराने वाले इन काउंटर्स को प्लेटफॉर्म पर उस जगह लगाया जायेगा जहां जनरल कोच आकर रुकते हैं.

ये भी पढ़ें:-Petrol Diesel Prices : यूपी से बिहार तक महंगा हुआ पेट्रोल, नोएडा में 35 पैसे सस्‍ता, देखें कितना पहुंचा रेट

इस सस्ते खाने को कैटेगरीज में डिवाइड किया गया है. पहली श्रेणी में 20 रुपये की कीमत पर सूखे आलू और अचार के साथ सात पूरी शामिल हैं.

दूसरी कैटेगरी में खाने की कीमत 50 रुपये होगी और यात्रियों को चावल, राजमा, छोले, खिचड़ी कुलचे, भटूरे, पावभाजी और मसाला डोसा जैसे दक्षिण भारतीय भोजन की दिया जाएगा.

रेलवे बोर्ड ने संबंधित अधिकारियों को साधारण डिब्बों के पास प्लेटफॉर्म पर लगाये जाने वाले काउंटर के जरिए किफायती भोजन और किफायती बोतलबंद पानी का प्रावधान करने के निर्देश जारी किए हैं.

इसी तरह से ट्रेन छूट जाने पर टिकटों को लेकर भी रेलवे नियम बनाए हैं. रेलवे (Indian Railway) के पास ऐसी स्थिति से निपटने के लिए खास गाइडलाइंस और नियम हैं. अगर कोई यात्री जिस ट्रेन से यात्रा करने के लिए टिकट लिया है. अगर वह ट्रेन छूट जाती है तो ये नियम यात्रियों को कुछ सुविधा देने के साथ-साथ रेलवे सिस्टम के सही तरीके से काम करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:-Loan Payment: नहीं चुका पा रहे हैं लोन? इन स्टेप्स को जरूर करें फॉलो, ये है कानूनी अधिकार

आम तौर पर, भारतीय रेलवे टिकट केवल उस ट्रेन और यात्रा के क्लास के लिए ही मान्य होते हैं जिसके लिए उन्हें बुक किया गया है. इसका मतलब यह है कि किसी स्पेशल ट्रेन के टिकट का इस्तेमाल दूसरी ट्रेन में चढ़ने के लिए नहीं किया जा सकता है. हालांकि, कई तरह के ट्रेन टिकटों के लिए एक प्रावधान है जो कुछ हद तक फ्लेक्जिबिलिटी देता है. ‘तत्काल’ टिकट और ‘प्रीमियम तत्काल’ टिकट रखने वाले यात्रियों को कुछ शर्तों के अधीन, उसी दिन दूसरी ट्रेन में चढ़ने की अनुमति है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top